दिल्ली विधानभा चुनाव: AAP का खेल बिगाड़ रही स्वाति मालिवाल, अब बुराड़ी जाकर खोल दी केजरीवाल और आतिशी की पोल

Swati Maliwal in Burari
X
दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा पहुंचीं स्वाति मालीवाल।
स्वाति मालीवाल आज दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पहुंचीं और उन्होंने वहां के हालातों को बद्तर बताया। उन्होंने आतिशी और केजरीवाल को झूठा बताया।

Swati Maliwal in Burari: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों आम आदमी पार्टी के खिलाफ नजर आ रही है और वह केजरीवाल और आतिशी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी बीच स्वाति मालीवाल आज सुबह दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पहुंचीं और यहां की टूटी सड़कों, जगह-जगह जलभराव और कूड़े की समस्याओं को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा।

एक बार फिर स्वाति मालीवाल ने मचाया तहलका

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली के बुराड़ी का नर्क से बुरा हाल है। बुराड़ी इलाके के लोगों ने मुझे अपने इलाके का हाल दिखाने के लिए यहां बुलाया था। यहां लाखों पूर्वांचली लोग रहते हैं। आपको यहां आकर यहां के हालात देखने चाहिए। सड़कों का बुरा हाल हो चुका है।

गलियों में गंदा और बदबूदार पानी भरा हुआ है। जगह-जगह पर कूड़े के ढेर हैं। यहां के लोगों की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है। स्वाति मालीवाल ने आतिशी और मुख्यमंत्री से सवाल कर पूछा कि आप यहां किस दिन आएंगे? प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली को चमकाने की बात करते रहते हो? आप लोग कब तक झूठ बोलेंगे और यहां की हालत कब तक ठीक होगी।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, काजी निजामुद्दीन को बनाया दिल्ली का प्रभारी

वीडियो में नाराज नजर आईं स्वाति

इस पोस्ट में स्वाति ने एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में स्वाति काफी नाराज नजर आ रही हैं। उन्होंने बुराड़ी के लोगों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिदिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं कि उन्होंने दिल्ली को चमका दिया। सड़कें ठीक कर दीं और सारा कूड़ा हटा दिया है। बुराड़ी के इस इलाके का हाल नर्क से बद्तर है। दिल्ली सरकार कहती आई है कि दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाएंगे। हर कच्ची कॉलोनी में आम आदमी पार्टी ने अच्छे से काम करवा दिया है।

मुख्यमंत्री को किया चैलेंज

स्वाति ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चैलेंज किया और कहा कि आतिशी यहां आएं और यहां के हालात देखें। उन्होंने कहा कि मैं विधायक के गुंडों से नहीं डरती। उन्होंने केजरीवाल के शीशमहल पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुद का घर तो शीश महल बनाते हैं करोड़ों के कमोड, लाखों की टीवी और लाखों के पर्दे लगाते हैं। दिल्ली की जनता का ये हाल कर रखा है।

ये भी पढ़ें-संभल हिंसा: अब तक 4 की मौत, 1 दिसंबर तक बाहरियों की एंट्री पर रोक, तोड़फोड़-आगजनी करने वालों पर लगेगा NSA

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story