बादली विधानसभा पहुंचीं स्वाति मालीवाल: बोलीं- 'लोगों का नर्क से बद्तर हाल, जहरीली गैस और कूड़े में गुजार रहे जिंदगी'

Swati Maliwal targeted Arvind Kejriwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की बादली विधानसभा पहुंचीं। यहां उन्होंने लोगों से बातचीतक की और यहां के हालात देखकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।;

Update: 2025-01-17 10:52 GMT
Swati Maliwal visited Badli Assembly Area
स्वाति मालीवाल ने बादली विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा।
  • whatsapp icon

Swati Maliwal targeted Arvind Kejriwal: आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की बादली विधानसभा का दौरा करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वहां के हालात को लेकर कड़ी निंदा की। उन्होंने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा। 'ये है अरविंद केजरीवाल का London-Paris, यहां के लोग नर्क से भी बुरी जिंदगी काट रहे हैं।' लोग जहरीली गैस और कूड़े के बीच जिंदगी बिता रहे हैं और इससे बीमार भी पड़ रहे हैं। हर तरफ कूड़ा, खुले सीवर, गंदा पानी और टूटी सड़कें नजर आ रही हैं।' 

'जितने पैसों में महल बनाया, बदल सकती थी लोगों की जिंदगी'

उन्होंने आगे लिखा कि 'केजरीवाल ने बार-बार कूड़े के पहाड़ खत्म करने की बात कही थी, जितने पैसों में महाराजा ने अपना महल बनवाया है, उतने में इन सब गरीब परिवारों की जिंदगी सुधर सकती थी।' स्वाति मालीवाल ने वीडियो में भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के इस इलाके को हिल स्टेशन बना दिया है।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में छात्रों को किराये में छूट मिले: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, डीटीसी में भी राहत देने की तैयारी!

लोगों ने गिनाईं अपनी परेशानियां

स्वाति मालिवाल ने अपनी पोस्ट में यहां के हालातों की वीडियो भी शेयर की है। इसमें स्वाति मालीवाल लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। बातचीत के दौरान बादली विधानसभा के लोगों ने बताया कि बादली में कूड़े का पहाड़ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां गंदगी और बदबू के कारण सांस लेना मुश्किल है। लोगों ने बताया कि 10 सालों से यहां कोई देखने नहीं आया है।

लोगों ने बताया कि गर्मियों में कूड़े में बदबू और धुएं के कारण लोगों की जान तक चली जाती है। इस दौरान एक महिला ने कहा कि यहां लोगों की शादी होने तक में दिक्कतें आ रही हैं। गंदगी के कारण लड़की वाले लड़की नहीं देना चाहते। लोगों ने बताया कि नाली का पानी भी बाहर नहीं जाती है, सीवर लाइन सिर्फ दिखावे के लिए है। कुछ समय पहले 12 झुग्गियां कूड़े के नीचे दब गई थीं।

ये भी पढ़ें: AAP के बाद कांग्रेस ने किए चुनावी वादे, फ्री बिजली और राशन का ऐलान, 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

Similar News