Logo

Swati Maliwal Arrested: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा कोल रखा है। वे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां की समस्याओं पर खुलकर वीडियो बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करके केजरीवाल सरकार पर निशाना साधती हैं। इसी कड़ी में आज स्वाति मालीवाल विकासपुरी इलाके की सड़कों पर फैले कचरे को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलावर रहीं। वे विकासपुरी के कचरे को गाड़ी में भरकर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गईं और पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया है। 

विकासपुरी से कूड़ा लेकर केजरीवाल के घर पहुंचीं स्वाति मालीवाल

बता दें कि स्वाति मालीवाल अपने समर्थकों के साथ विकासपुरी इलाके में दौरा करने पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और इसके लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मुद्दे पर स्वाति मालीवाल ने गाड़ी मंगवाई और उसमें कूड़ा बरकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकनें पहुंच गईं। इसके बाद उन्होंने वो कूड़ा केजरीवाल के घर के बाहर फेंकना शुरू किया और तभी दिल्ली पुलिस की महिलाकर्मी उन्हें उठाकर ले गईं।  

ये भी पढ़ें: विकासपुरी की हालत देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, 'केजरीवाल का कूड़ा' गाड़ियों में लेकर निकलीं

दिल्ली पुलिस ने किया डिटेन

दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल को डिटेन कर दिया। गाड़ी में बैठने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गई है। मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने आई थी। उनसे पूछने आई थी कि दिल्ली के लोग कूड़ा कहां फेंकें। कूड़े का उपहार जो दिल्ली में दे रखा है, उसके लिए सुधर जाओ वरना दिल्ली के लोग सुधार देंगे। मैं न ही केजरीवाल के गुंडों से डरती हूं और न ही दिल्ली पुलिस से। 

बीते दिन बिजवासन का किया था दौरा 

इससे पहले बीते दिन स्वाति मालीवाल दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थीं, जहां उन्होंने घरों के बाहर बह रहे नाले के कारण लोगों के घरों तक पहुंच रहे पानी को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि 'ये अरविंद केजरीवाल का वेनिस है। यहां के लोग नर्क जैसी जिंदगी जी रहे हैं। नाले का पानी नदी की तरह गलियों में बह रहा है। बारिश में ये पूरा इलाका डूब जाता है। जनता अपने पैसों से सड़क और नाली बनवा रही है। औरतें पानी लेने के लिए घंटों लाइन में लगती हैं।'

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को एक झलक देखने को बेताब फैंस, अरुण जेटली स्टेडियम में मची भगदड़