Swati Maliwal visited Delhi Govind Ballabh Pant Hospital: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार सुबह दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के बाहर ठंड में बैठे मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।  

परिवारों की कठिनाइयों पर दिया ध्यान

स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद मरीजों से बातचीत की। उन्होंने ठंड के मौसम में मरीजों और उनके परिवारों की कठिनाइयों पर खास ध्यान दिया। बातचीत के दौरान, मरीजों ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं, लंबी कतारों, और दवा व इलाज से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 44 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,आरोपी ने की 30 हजार डॉलर की मांग, बच्चों को भेजा गया वापस

अस्पताल को सुधारने और जरूरतमंदों के लिए बेहतर सुविधाएं 

अस्पताल के बाहर बैठे मरीजों से चर्चा करते हुए मालीवाल ने कहा कि वह इन समस्याओं को गंभीरता से लेंगी और जरूरी कदम उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मरीजों और उनके परिवारों को ठंड के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मालीवाल ने अस्पताल प्रशासन से भी बात की और मरीजों की शिकायतों पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने और जरूरतमंदों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।  

इस दौरे के बाद, मालीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी गरीब और जरूरतमंदों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया है, और इस दिशा में सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। स्वाति मालीवाल के इस दौरे से मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की उम्मीद जताई और उनके प्रयासों की सराहना की।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा BJP और AAP पर निशाना, बोले- रोहिंग्या मुद्दे को उठाकर लोगों का ध्यान भटका रहे