Logo

Swati Maliwal angry on chhoti Diwali: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ एक बार फिर नाराजगी जताई है। स्वाति मालीवाल अचानक जनकपुरी इलाके की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचीं। इस दौरान सड़क पर लगे कूड़े के ढेर को देखकर वो भड़क गईं। उन्होंने MCD मेयर शैली ऑबेरॉय को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इस कूड़े को हटाया जाए, वरना ये कूड़ा आपके घर के बाहर फेंक दिया जाएगा। 

खुद की तुलना श्रीकृष्ण से करने वाले महलों से बाहर निकलें

इसके अलावा स्वाती ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल है का नाम लिए बिना लिखा- दिल्ली के जनकपुरी इलाके का निरीक्षण किया। सड़कों का क्या बुरा हाल कर रखा है। जनकपुरी इलाके के लाखों लोग इस गंदगी में रहने को मजबूर हैं। कूड़ा सड़कों तक आ गया। इससे सांस लेने में दिक्कत और सड़क जाम की दिक्कत हो रही है।

उन्होंने कहा कि खुद को राजा कहने वाले और खुद की तुलना श्रीकृष्ण से करने वाले आप लोगों के राज्य में गौमाता कूड़ा खा रही हैं। कभी महल से बाहर निकलकर इन परिस्थितियों को भी देखो। उन्होंने दिल्ली की मेयर शैली को चेतावनी देते हुए लिखा- ये कूड़ा जल्दी साफा कराओ, वरना इससे ज्यादा कूड़ा हम आपके घर के बाहर फेंकेंगे। उन्होंने इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर की।

प्लास्टिक खा रहीं गाय

वीडियो में स्वाति कह रही हैं कि दिल्ली का दिल पंखा रोड का हाल बेहाल कर रखा है। ये कहते हैं कि ये जन्माष्टमी वाले दिन पैदा हुए हैं। अपनी तुलना श्रीकृष्ण से करते हैं। श्रीकृष्ण तो गायों से बहुत प्रेम करते थे और इनक राज्य में गायें प्लास्टिक खा रही हैं। उन्होंने दिल्ली की मेयर को कॉल करने के लिए कहा। इस दौरान उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया। अगर काम नहीं करेंगे, तो मैं खुद ये कूड़ा उठाके उनके घर पर लेकर जाउंगी और इनके घर के बाहर कूड़ा फेंकूंगी।

 

सुनीता ने श्रीकृष्ण से की थी केजरीवाल की तुलना

बता दें कि जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब उनकी पत्नी सुनीता ने एक रैली में लोगों को संदेश देते हुए बताया था कि अरविंद केजरीवाल कुछ बड़ा करने के लिए जन्माष्टमी के दिन पैदा हुए हैं। इसके लिए उन्होंने अपने पति को भाग्यशाली भी बताया था। उन्होंने कहा था कि 16 अगस्त 1968 को केजरीवाल का जन्म हुआ था और उस दिन जन्माष्टमी का दिन था। मुझे लगता है कि भगवान श्रीकृष्ण उनके माध्यम से कुछ बड़ा करवाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का PM पर पलटवार: बोले- आयुष्मान भारत की जगह दिल्ली मॉडल को देश में लागू करें