Delhi Metro: दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मचा हड़कंप, पूर्व NIC कर्मचारी ट्रैक पर कूदा... और फिर, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Metro: दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर एक शख्स ने जान दे दी। इस हादसा के बाद मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स ने मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या की वह पूर्व NIC कर्मचारी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान चंद्र प्रकाश डाबर निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। वह नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर का रिटायर्ड कर्मचारी है और मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
वहीं, इस घटना के बाद मेट्रो की कुछ देर के लिए सेवाएं भी प्रभावित रहीं, लेकिन बाद में ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। पुलिस के अनुसार, टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर दो पर द्वारका की तरफ से आ रही मेट्रो ट्रैक पर लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया। जांच करने पर पता चला कि मेट्रो ट्रेन आने से पहले वह ट्रैक पर कूद गया था।
यह भी पढ़ें:- Delhi Metro: अब रोज नहीं खरीदनी पड़ेगी टिकट, डीएमआरसी ने लॉन्च किया मल्टीपल जर्नी QR Ticket
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS