Delhi Politics: 'पैसे पर क्यों मरती है...पैसा-पैसा करती है', केजरीवाल को याद कर सदन में तरविंदर सिंह ने गुनगुनाया गाना

Tarvinder Singh Marwah
X
बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह।
Tarvinder Singh Marwah Target Arvind Kejriwal: बीजेपी नेता तरविंतर सिंह ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल को सदन में आड़े हाथों लिया और उन्हें याद कर गाना गुनगुनाया 'क्यों पैसे-पैसे करती है, पैसे पर तू मरती है।'

Tarvinder Singh Marwah Target Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पेश कर दी गई है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पेश की है, जिसमें आप सरकार में हुए तमाम भ्रष्टाचार के खुलासे किए गए हैं। आज शराब नीति से जुड़े कैग की रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा हुई है। इस दौरान जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल को याद करके एक गाना गाया कि क्यों पैसे-पैसे करती है, पैसे पर तू मरती है।

'केजरीवाल अपनी घरवाली का भी नहीं हुआ'

तरविंद सिंह ने आगे कहा कि केजरीवाल ने जल बोर्ड के खाली कागजों पर साइन कर रखा है। उन्होंने सुनीता केजरीवाल को लेकर कहा कि उन्होंने भी कागजों पर साइन कर दिया था कि मुझे अपने घर में ये सारे सामान चाहिए, तभी शीश महल में इतने करोड़ों का सामान लगाया गया है। केजरीवाल को जेल में जाने देना, वो अपनी घरवाली का भी नहीं है। ये सिर्फ पैसे वाला व्यक्ति है। ये बिना पैसा का कोई काम नहीं करता है। इसी बीच उन्होंने कहा कि एक पिक्चर आई थी, जिसमें एक गाना था कि क्यों पैसा-पैसा करती है, पैसे पर तू मरती है, केजरीवाल की वही हालत है।

आप नेताओं पर लगाए चोरी के आरोप

तरविंदर सिंह ने कहा कि ऐसा एक काम भी बता दो दिल्ली सरकार की, जहां घोटाले नहीं हुए हैं। जल बोर्ड से लेकर, शिक्षा को लेकर किए काम में और मोहल्ला क्लिनिक में भी खूब घोटाले किए हैं। मोहल्ला क्लिनिक में तो कुत्ते नजर आते थे। केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक को अपने आदमियों को किराए पर दे दिया था। आप के नेता अपने दफ्तर से सरकारी सामान चोरी कर चले गए।

उनका हमला मनीष सिसोदिया पर था, हाल ही में सिसोदिया पर अपने सरकारी दफ्तर से एसी, कुर्सी और भी तमाम फर्नीचर गायब करने के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप जितनी कार्रवाई केजरीवाल के खिलाफ कर सकते हैं, उतनी कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें:- CAG Report: शराब घोटाले को लेकर कैग रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दिल्ली सरकार को हुआ 2002 करोड़ का नुकसान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story