Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली के लोगों को बीते कुछ दिनों से पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन में सफाई की वजह से शुक्रवार और शनिवार को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को शाहबाद डेयरी, तिलक विहार, रोहिणी एक, सेक्टर-सात, ए-दो ब्लॉक जनकपुरी, एजी-आई विकास पुरी, मिलनसार अपार्टमेंट पश्चिम विहार, 32 ब्लॉक न्यू मोती नगर, एपी ब्लॉक पीतमपुरा बीपीएस, मादीपुर, विवेकानंद पुरी, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी, शहजादा बाग, 1393 क्लब हाउस पॉकेट-4 सेक्टर-12, 717 दस पॉकेट-एक फेज-एक, स्वामी दयानंद कॉलोनी, डीडीए फ्लैट गुलाबी बाग, सराय बस्ती, इंद्रलोक, आनंद पर्वत और दया बस्ती में जलापूर्ति ज्यादा प्रभावित रहने वाली है। वहीं, शनिवार को डीजी-एक विकास पुरी, बरवाला, बी दो जनकपुरी बीपीएस में भी पानी नहीं आएगा।