Delhi Crime News: भगवान के घर में चोरों की दस्तक, एक समय था जब भगवान भरोसे चीजों को छोड़ दिया जाता था, लेकिन आज के दौर में चोरों की दुस्साहस इतनी बढ़ गई है कि अब वे मंदिर मजार तक नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित मंडी गांव में मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी के घर से चोरों ने 12 लाख रुपये की बड़ी रकम उड़ा ली। वारदात की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुजारी सुभाष गिरी ने पुलिस को बताया कि यह रकम मंदिर निर्माण के लिए रखी गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की फुटेज जांचकर जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
पैतृक गांव गया था पुजारी
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 62 साल के पीड़ित सुभाष गिरी, जो कि मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं, मंदिर परिसर में एक कमरे में अकेले रहते हैं। सुभाष गिरी ने बताया कि 7 नवंबर को वह अपने पैतृक गांव राजस्थान गए हुए थे, और 10 नवंबर को लौटे तो पाया कि उनके कमरे में रखे 12 लाख रुपये गायब थे। यह पैसा मंदिर के निर्माण के लिए जमा किया गया था। पुलिस ने सुभाष गिरी के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है और चोरों की तलाश जारी है।
द्वारका में बदमाश गिरफ्तार
एक अन्य मामले में द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल ने छावला थाना के एक घोषित बदमाश गौरव उर्फ टिल्लू को गिरफ्तार किया है। गौरव पहले से ही लूट, सेंधमारी और ऑटो लिफ्टिंग जैसे 21 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की जूलरी, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से छह मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।
डीसीपी अंकित सिंह ने दी जानकारी
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर विवेक मंडोला की देखरेख में पुलिस टीम ने आरोपी को द्वारका सेक्टर 18 के पास श्मशान घाट से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इसके पास से चोरी की जूलरी और मोबाइल फोन बरामद हुए, जबकि बरामद बाइक गुलाबी बाग इलाके से चोरी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहपुर बेरी में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज ने कानून व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा, दिल्ली को बता दिया गैंगस्टर्स की राजधानी