Delhi Bomb Threat: जामा मस्जिद और लाल किला को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी, कॉलर की तलाश जारी

Delhi Bomb Threat: मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा के दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली पुलिस को ऐसी सूचना मिली, जिससे सभी एजेंसियां सतर्क हो गईं। दिल्ली पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि कुछ समय बाद जामा मस्जिद और लाल किले को बम से उड़ा दिया जाएगा। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद दोनों ही जगहों पर गहनता से जांच की गई। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी
आतंकी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाने के चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से सटी सीमाओं पर वाहनों की निगरानी की जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि एक फोन कॉल आई थी, जिसमें जामा मस्जिद और लाल किले को बम से उड़ाने की धमकी दी है। सूचना पाते ही बम निरोधक दस्ते और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और गहनता से जांच की। हालांकि दोनों जगह कोई भी संदिग्ध सामान नहीं पाया गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया।
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इसके चलते न केवल तिहाड़ जेल बल्कि दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उधर, बम की फर्जी सूचनाएं पहले भी दिल्ली पुलिस का सिरदर्द बढ़ा चुकी हैं। ज्यादातर फर्जी सूचनाएं स्कूलों को बम से उड़ाने से संबंधित थी। कुछ दिन पहले ऐसा बच्चा पकड़ा था, जिसने छुट्टी कराने के लिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
इसी तरह, एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को विदेश जाने से रोकने के लिए फ्लाइट में बम होने की झूठी खबर दी थी। पुलिस का कहना है कि जामा मस्जिद और लाल किले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कॉलर की तलाश जारी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसने किस कारण से यह झूठी खबर दी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने सुलझाया सागर हत्याकांड: 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार, होटल से हुआ था गायब
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS