Logo
Jailer Deepak Sharma: तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जेलर दीपक शर्मा दबंगई के साथ पिस्टल लहराते हुए डांस करते दिख रहे हैं।

Tihar Jail Jailer Deepak Sharma: तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा के सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार वह अपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए नहीं, बल्कि अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं। जेलर दीपक शर्मा दबंगई के साथ पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहे हैं।

तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने लहराई पिस्टल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा 'नायक नहीं..खलनायक हूं मैं..' गाने पर दबंगई के साथ फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते हुए डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ जांच शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में जेलर दीपक शर्मा पहुंचे थे। वहां उन्होंने डांस करते हुए पिस्टल लहराई, जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने लिया संज्ञान

दिल्ली पुलिस ने इस घटना का संज्ञान ले लिया है। डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, वह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह चेक किया जा रहा है कि वो हथियार लाइसेंसी था या नहीं, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से तिहाड़ जेल के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

सोशल मीडिया पर हो उठ रही जांच की मांग

वहीं, जेलर दीपक शर्मा की इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “अगर कोई आम आदमी किसी वीडियो में पिस्तौल लहराते हुए डांस करता हुआ दिखाई दे तो पुलिस और मीडिया उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी। लेकिन, ये दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा हैं, जो अपनी ही सर्विस पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी?”

jindal steel jindal logo
5379487