Tihar Jail Gangwar: दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर से गैंगवार की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के बदमाश गौरव और गुरविंदर ने गोगी गैंग के गुर्गे हितेश पर सुआ और चाकू से हमला कर दिया। जिससे हितेश बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

टिल्लू गैंग और गोगी गैंग के बदमाश भिड़े
पुलिस ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि टिल्लू गैंग के दो बदमाश ने गोगी गैंग के हितेश पर हमला कर दिया। हितेश 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। तिहाड़ जेल में गैंगवार की घटना कोई पहली नहीं है। इससे पहले 25 अप्रैल को भी तिहाड़ जेल की जेल संख्या 3 में चार कैदी आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि दो अलग-अलग गिरोहों के कैदियों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि कैदियों ने जेल में वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे पर हमला किया।

पिछली साल टिल्लू ताजपुरिया की हुई थी हत्या 
बता दें कि इससे पहले पिछली साल गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल में सुए से घोंप कर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप कथित तौर पर गौगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान पर लगा था। सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, दिल्ली में अलीपुर के पास ही ताजपुर गांव का रहने वाला था। ये कुख्यात गैंगस्टर बाहरी दिल्ली और हरियाणा से अपना गैंग चलाता था।

ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद तिहाड़ जेल में CM से सुनीता केजरीवाल और राघव चड्ढा ने की मुलाकात
 
सीएम केजरीवाल भी तिहाड़ में
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम दिग्गज भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल साउथ एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित जेल मानी जाती है। लेकिन इसके बाद भी यहां गैंगवार की खबरें सामने आती रहती हैं। सीएम केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी ने कई बार सवाल भी खड़े किए थे।