दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: 1 अप्रैल से महंगा होगा सफर, जानें टोल की नई दरें

Toll Tax Hike
X
टोल टैक्स में बढ़ोतरी।
Toll Tax: एनएचएआई की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल की दरों में इजाफा किया गया है। यह नई दरें 31 मार्च को रात 12 बजे के बाद लागू हो जाएंगी।

Toll Tax Hike: 1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार और जीप के वाहनों के लिए 5 रुपए टोल बढ़ाया गया है। वहीं, बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों के लिए टोल में 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि अगले महीने 1 अप्रैल से ही टोल टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी। इसको लेकर एनएचएआई ( NHAI) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

माल वाहकों को देना होगा ज्यादा टोल

एनएचएआई के मुताबिक, सात एक्सल से ज्यादा वाले माल वाहनों के लिए टोल में सबसे ज्यादा 590 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर अब कार और जीप वाहनों को 5 रुपए ज्यादा टोल भरना होगा। टोल टैक्स की नई दरों के बाद अब मेरठ से सराय काले खां जाने के लिए चौपहिया वाहनों को 170 रुपए का टोल देना होगी, जबकि इससे पहले 165 रुपए टोल देना पड़ता था। इसके अलावा गाजियाबाद से मेरठ के लिए भी 75 रुपए टोल भरना होगा।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर महंगा होगा सफर

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से टोल टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, सराय काले खां से मेरठ के लिए एक तरफ की टोल 165 रुपए से बढ़ाकर 170 रुपए किया गया है। वहीं, हल्के व्यावसायिक वाहन का एक तरफ का टोल 275 रुपए हो गया है, जो कि पहले 265 रुपए था।

इसके अलावा बस और ट्रक के लिए टोल टैक्स को 20 रुपए बढ़ाकर 580 रुपए कर दिया गया है। वहीं, एनएच-9 के छिजारसी टोल पर 175 रुपए देने होंगे, जबकि हल्के व्यावसायिक वाहन को 280 रुपए व बस और ट्रक वाहनों को 590 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल पर सभी कैटेगरी के वाहनों पर टोल टैक्स की दरों में इजाफा किया गया है।

मेरठ एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं लाखों वाहन

इंदिरापुरम से मेरठ तक चौपहिया वाहनों का एक तरफ के लिए टोल में 5 रुपए की वृद्धि करके 115 रुपए कर दिया गया है। जबकि दोनों तरफ के लिए 175 रुपए देना होगा। इसके अलावा हल्के व्यावसायिक वाहनों को एक तरफ के लिए 185 रुपए और दोनों तरफ के लिए 280 रुपए देने होंगे।

बता दें कि गाजियाबाद से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 एक्सप्रेसवे निकलते हैं। जिस पर रोजाना यहां से लाखों भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के वाहन मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए मेरठ और देहरादून के लिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Fraud Case: दिल्ली में 30 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, नकली गोल्ड बेचकर कारोबारी को लगाया था चूना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story