Delhi Top ITI College: दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2024 की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। कुछ स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन कर दिया होगा, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे, जब अभी तक आईटीआई कॉलेज के चयन को लेकर दुविधा में होंगे। आइये इससे पहले कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट निकल जाए, आपकी इस दुविधा को समाप्त करने का प्रयास करते हैं। यहां हम आपको दिल्ली के दस टॉप आईटीआई कॉलेजों की सूची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दाखिला पाने का सपना अधिकांश स्टूडेंट्स को रहता है। इससे पहले आपको बताते हैं कि दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2024 की रजिस्ट्रेशन से जुड़ी तमाम डिटेल्स...

Delhi ITI Admission 2024 Details: एडमिशन की प्रक्रिया जारी

दिल्ली आईटीआई 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जून 2024 है। दस्तावेज सत्यापन की बात करें तो 19 जून तक यह प्रक्रिया प्रभावी रहेगी। विभिन्न आईटीआई ट्रेडों के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी चल रही है, जो कि 20 जून को समाप्त होगी। संभावित रैंक लिस्ट 24 जून को आएगी और 24 से 27 जून के बीच संभावित रैंक के खिलाफ ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। इसके उपरांत 26 से 28 जून के बीच आईटीआई एडमिशन की फाइनल रैंक लिस्ट आएगी और 2 जुलाई तक राउंड सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

ये हैं दिल्ली के टॉप सरकारी और गैरसरकारी आईटीआई कॉलेज

 
दिल्ली में सरकारी आईटीआई कॉलेज
  1. चौधरी ब्रह्म प्रकाश आईटीआई जाफरपुर
  2. राजकीय सर सीवी रमन आईटीआई धीरपुर
  3. महिलाओं के लिए सरकारी आईटीआई (तिलक नगर)
  4. सरकारी आईटीआई अरब-की-सराय निजामुद्दीन
  5. महिलाओं के लिए सरकारी आईटीआई मोरीगेट
  6. सरकारी आईटीआई जहांगीर पुरी
  7. सरकारी आईटीआई नंद नगरी
  8. सरकारी आईटीआई जेल रोड
  9. सरकारी आईटीआई पूसा
  10. सरकारी आईटीआई शाहदरा
दिल्ली के टॉप निजी आईटीआई कॉलेजों की सूची
  1. आकाशलाइन प्राइवेट
  2. आईटीआई सर्वोदय
  3. प्राइवेट आईटीआई
  4. सर्वोदय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र
  5. प्रबंधन संस्थान निजी आईटीआई का पालना
  6. सीआरपीएफ कैम्पस वजीराबाद
  7. डीएन लाल शारदा प्राइवेट आईटीआई
  8. डॉन बॉस्को तकनीकी संस्थान
  9. एनडीएमसी महिला तकनीकी संस्थान
  10. एनएसआईसी तकनीकी सेवा केंद्र
  11. श्री गुरु हरकृष्ण औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र