Logo
Delhi-Gurugram Expressway Traffic Advisory: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नेशनल हाईवे-48 पर 'फुट ओवरब्रिज' के निर्माण के कारण बुधवार आधी रात से छह घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

Delhi-Gurugram Expressway Traffic Advisory: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नेशनल हाईवे-48 पर सफर करने वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नेशनल हाईवे-48 पर 'फुट ओवरब्रिज' के निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर आज बुधवार आधी रात से छह घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि बुधवार आधी रात से लेकर गुरुवार सुबह छह बजे तक नरसिंहपुर के पास निर्माण कार्य किया जाएगा।

इस वजह से रहेगा बंद

ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी के अनुसार, बुधवार 26 मार्च देर रात 12 बजे से 27 मार्च सुबह छह बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे गुरुग्राम से जयपुर और जयपुर से दिल्ली की ओर नरसिंहपुर के पास बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसका कारण जीएमडीए द्वारा नरसिंहपुर पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य बताया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान नरसिंहपुर दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। 

वाहनों का रूट डायवर्जन

ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाएं मुड़कर, सुभाष चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर, वाटिका चौक रेड लाइट से दाएं मुड़कर सीधे आगे जाकर दक्षिणी परिधीय सड़क (एसपीआर)-द्वारका रोड से हाईवे पर जा सकेंगे। जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक खैरकी दौला टोल प्लाजा पार करके हाईवे मार्ग से द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे। तो वहीं, जयपुर से आने वाले वाहन चालक खेड़की दौला टोल प्लाजा पार कर, हाईवे से द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे। एलन चौक से यू-टर्न लेंगे, एसपीआर रोड का उपयोग करेंगे, वाटिका चौक लाल बत्ती से बाएं मुड़ेंगे और राजीव चौक से जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Anganwadi: वर्किंग पेरेंट्स के लिए खुशखबरी, आंगनवाड़ी में फ्री मिलेगी 'Creche' सर्विस

5379487