दिल्ली में 5 दिनों तक बंद रहेंगे ये रोड: बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा के चलते रूट डायवर्जन, पढ़ें एडवाइजरी

Traffic advisory issued due to Baba Bageshwar Dham Katha
X
दिल्ली में बाबा बागेश्वर धाम की कथा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत दिल्ली में 26 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक कुछ सड़कें बंद रहेंगी। पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 26 से 30 अप्रैल तक बाबा बागेश्वर धाम हनुमंत कथा सुनाएंगे। इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसके चलते शहर की कई सड़कों पर जाम लग सकता है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इस एडवाइजरी में बताया गया कि हनुमंत कथा कार्यक्रम के आयोजन स्थल के आसपास कई रूटों में बदलाव किया गया है। साथ ही पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। बता दें कि यह आयोजन पश्चिम विहार के डीडीए ग्राउंड में किया जाएगा।

ये रोड रहेंगे बंद
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, पश्चिम विहार के डीडीए ग्राउंड के आसपास की कुछ सड़कें 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी। इनमें सांई बाबा मंदिर रोड (भैरा एन्क्लेव से लेकर काशीराम कट तक), थाना पश्चिम विहार वेस्ट (नेशनल मार्केट रेड लाइट से मार्क्स स्कूल तक) और रेडिसन ब्लू से भैरा एन्क्लेव तक आउटर रिंग और सर्विस रोड शामिल हैं। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे इन सड़कों का इस्तेमाल करने से बचें। खासकर रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन चालक विशेष रूप से इसका ध्यान रखें।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
बता दें कि ज्वाला हेरी मार्केट, टिकरी बॉर्डर, जनकपुरी जिला केंद्र और मधुबन चौक से लेकर नांगलोई और आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, ज्वाला हेरी मार्केट से नांगलोई की ओर जाने वाले यात्री डॉ. मेजर अश्विनी मार्ग और चौधरी बलबीर सिंह मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा जनकपुरी जिला केंद्र से नांगलोई की ओर जाने वाले यात्री एलिवेटेड रोड से होते हुए मीरा बाग की ओर से निलोठी रोड का उपयोग करके गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। वहीं, बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए आने वाले वाहन चालकों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। गाड़ी की पार्किंग को लेकर सारी जानकारी ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई है, जिसे आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Pandit Dhirendra Shastri: 26 से 30 अप्रैल तक दिल्ली में हनुमंत कथा सुनाएंगे बागेश्वर बाबा, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी होंगे शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story