Logo
Delhi officials Transfer: दिल्ली के 11 अधिकारियों का आज तबादला कर दिया गया है। पढ़ें किस अधिकारी को कहां की जिम्मेदारी दी गई है।

Delhi officials Transfer: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से सोमवार यानी आज 11 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। कई अधिकारियों को डेपुटेशन पर भेजा गया है। वहीं, कुछ अधिकारियों को बड़ा जिम्मा सौंपा गया है। नए साल 2024 में यह दूसरी बार अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव है। अधिकारियों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए फैसला लिया गया है।

इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से 11 अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई है। इनमें अनुज मंगल जो सोशल वेलफेयर के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे अब उन्हें नई दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी एमडीएमसी में डेपुटेशन पर ट्रांसफर कर दिया गया है। अरविंद जैन जो पंजाबी बाग में एसडीएम पद पर तैनात थे। उनको डिप्टी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है। मॉडल टाउन के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट गगनदीप को डीडीसी का डीसी बनाया गया है।

एजुकेशन में एडमिन ऑफिसर जयप्रकाश को डीडीए में डेपुटेशन पर भेज दिया गया है। वहीं, मणि भूषण मल्होत्रा डीडीए में डेपुटेशन पर थे। अब उन्हें सिविल लाइन का एसडीएम बना दिया गया है। संजय कुमार अंबास्ता जो डिप्टी डायरेक्टर थे, उन्हें मयूर विहार की एसडीएम बनाया गया है। राजीव कुमार सिन्हा इलेक्शन ऑफिसर को मॉडल टाउन के एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi ACP Son Murder: एसीपी के बेटे का शव पानीपत नहर से बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस एसएचओ के भी हुए तबादले

दिल्ली के कई थाना प्रभारियों यानी SHO का ट्रांसफर भी बीते दिन किया गया है। दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई। इसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग वाले एसएचओ की जानकारी है। दिल्ली में क्राइम कंट्रोल को पहले से और अच्छा बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन एसएचओ का नाम तबादले वाली सूची में है, वह काफी लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे।

5379487