दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के DCP और स्पेशल सीपी का हुआ तबादला

Delhi Police Reshuffle: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में एक बड़ा फेरबदल किया है। कानून एवं व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, स्पेशल सेल, अपराध, यातायात और सुरक्षा में नए स्पेशल सीपी होंगे। साथ ही डीसीपी स्तर पर भी फेरबदल किया गया है। एलजी वीके सक्सेना ने 27 IPS अधिकारियों का तबादला किया है, उनमें दीपेंद्र पाठक, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह यादव और शालिनी सिंह का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।
शालिनी सिंह को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव को स्पेशल सीपी कानून-व्यवस्था जोन-3 बनाया गया है। अब शालिनी सिंह क्राइम ब्रांच की नई स्पेशल सीपी होंगी। सागर प्रीत हुड्डा को स्पेशल सीपी ऑपरेशन (पीसीआर) बनाया गया है।
सुरेंद्र सिंह यादव बने आर्थिक अपराध शाखा के सीपी
सुरेंद्र सिंह यादव को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन-2 से हटाकर स्पेशल सीपी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जिम्मेदारी दी गई है। छाया शर्मा को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग बनाया गया है। ऊषा रंगनानी को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनाया गया है। इंगित प्रताप सिंह अब डीसीपी विजिलेंस होंगे।
हर्षवर्धन अब सेट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी होंगे
प्रणव तायल को डीसीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है। हर्षवर्धन अब सेट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी होंगे। देवेश कुमार महला को नई दिल्ली का डीसीपी बनाया गया हैं। रोहित मीणा अब साउथ दिल्ली के डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है। राकेश पावेरिया को क्राइम का डीसीपी बनाया गया है। अपूर्वा गुप्ता अब पूर्वी दिल्ली की डीसीपी होंगी। सुरेंद्र चौधरी को शहादरा जिले का डीसीपी बन गए है। वहीं, अंकित कुमार सिंह अब द्वारका के डीसीपी होंगे।

-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS