Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में एक ट्रांसजेंडर ने एक यात्री के साथ बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रांसजेंडर, जिन्होंने कथित तौर पर पैसे मांगे थे, वहीं सीट पर बैठे एक शख्स के इनकार करने पर दोनो में से एक ट्रांसजेंडर उसके सामने गाली-गलौज करने लगा और बात इतनी बढ़ी कि उसने कपड़े उठाकर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। ट्रांसजेंडर ने नग्न अवस्था में शख्स के सामने ताली बजाना शुरू कर दिया।
यात्री के पैसे न देने पर हुआ पूरा विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में दो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और एक यात्री के बीच पैसे मांगने को लेकर बहस हो गई थी। किसी अन्य यात्री ने इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में ट्रांसजेंडर व्यक्ति को उस यात्री के सामने आक्रामक होते हुए और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है।
CISF की भूमिका पर उठे सवाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को आक्रोशित कर दिया है। कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है और CISF के सुरक्षा बंदोबस्त पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा, "मेट्रो में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।" सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ट्रांसजेंडर समुदाय को निशाना बनाते हुए इस तरह की हरकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कुछ अन्य ने पूछा कि मेट्रो में CISF के जवान कहां थे और उन्होंने समय पर इस स्थिति को क्यों नहीं संभाला।
दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता होने पर क्या करें
दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता या किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार को देखना काफी परेशान करने वाला हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मेट्रो कोच में लगे इमरजेंसी बटन को दबाएं। यह सीधे ट्रेन ऑपरेटर से जुड़ा होता है और वे तुरंत कार्रवाई करेंगे। आप किसी सुरक्षाकर्मी को देखते हैं, तो उन्हें तुरंत सूचित करें। या फिर डीएमआरसी की हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन से अपने घर सुरक्षित पहुंच सकेंगी महिलाएं, DMRC ने इन 12 स्टेशनों पर शुरू की ये खास सेवा