Transport Department Dismissed Kejriwal Allegation: दिल्ली के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) प्रशांत गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत और भ्रामक बताया है। केजरीवाल ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में दावा किया था कि दिल्ली सरकार की मंत्री सीएम आतिशी को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है और उनके खिलाफ परिवहन विभाग में फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है।

किसी जांच पर विचार भी नहीं किया है- परिवहन विभाग 

एसीएस (परिवहन) प्रशांत गोयल ने इस संबंध में एक स्पष्ट बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं यह रिकॉर्ड में रखना चाहूंगा कि परिवहन विभाग ने ऐसी किसी जांच पर विचार भी नहीं किया है। इसके अलावा, इस संबंध में GNCTD (गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली) के सतर्कता विभाग से भी कोई संवाद प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने केजरीवाल के आरोपों को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया।

केजरीवाल के आरोपों का खंडन

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा, AAP को चुनाव प्रचार से भटकाने के लिए सीएम आतिशी को फर्जी मामलों में फंसाकर गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। उन्होंने दावा किया था कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना को लेकर कुछ विवाद पैदा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें, नोट कर लें ड्राई डे 2025 की पूरी लिस्ट

केजरीवाल के बयान पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एसीएस परिवहन द्वारा भेजे गए प्रशासनिक नोट में यह स्पष्ट किया गया है कि सीएम आतिशी के खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है, जिससे केजरीवाल के झूठे दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल अपने सहयोगियों को डराने और राजनीतिक रूप से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बयान के बाद दिल्ली भाजपा ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि केजरीवाल को अपनी तुच्छ राजनीति से काम करना बंद करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बुरे फंसे अरविंद केजरीवाल: पुजारियों को 18,000 रुपये देने का ऐलान, इमाम सड़क पर उतरे, बोले- हमें सैलरी नहीं उन्हें...