Delhi Crime: दिल्ली के बुराड़ी में एक ट्यूशन टीचर का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता घरों में जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती थी। इस दौरान एक घर में कालू प्रसाद नाम के युवक ने उसे बंदी बना लिया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पीड़िता ने ट्यूशन पढ़ाना छोड़ दिया।
एक दिन आरोपी की बहन ने पीड़िता को धोखे से घर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे ट्यूशन टीचर बेहोश हो गई। जब पीड़िता की आंखें खुलीं, तो वो किसी अनजान जगह पर थी। दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी कालू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है और महिला को झांसी से बरामद कर लिया है।
झांसी से महिला बरामद
बता दें कि 21 दिसंबर को बुराड़ी थाने में पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी मंदिर गई थी और अब तक वापस नहीं आई है। इसके बाद पुलिस ने जांच करनी शुरू की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व टेक्निकल सर्विलांस की मदद से महिला का पता लगाया। दिल्ली पुलिस ने झांसी के गांव जाकर पीड़िता को बरामद किया और उसकी मेडिकल जांच कराई। जांच में पता चला कि वो गर्भवती है। पुलिस की रेड पड़ने पर आरोपी कालू मौके से फरार हो गया और दिल्ली आ गया। अब दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: लूट के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए खोज रहे थे लोकेशन, पुलिस ने चार बदमाशों को किया अरेस्ट
महिला ने पूछताछ में बताई आपबीती
महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि वो ट्यूशन टीचर है और घरों में जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। कुछ महीने पहले पास के एक मंदिर के पास टीचर की मुलाकात एक महिला से हुई। उसने अपने बच्चों को घर आकर ट्यूशन पढ़ाने के लिए बात की और उसे अच्छे पैसे देने को कहा। टीचर ने घर जाकर ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया।
एक दिन ट्यूशन टीचर बच्चों को पढ़ाने घर पहुंची, तो महिला और बच्चे घर पर नहीं थे। महिला का भाई कालू प्रसाद घर पर था। उसने टीचर को जान से मारने की धमकी दी और फिर दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद उसने ट्यूशन पढ़ाना छोड़ दिया।
चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया
21 दिसंबर को एक बार फिर मंदिर में पीड़िता की मुलाकात उस महिला से हुई। वो ट्यूशन टीचर को अपने घर ले गई और फिर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब पीड़िता की आंखें खुलीं, तो उसके मुंह पर पट्टी थी। हाथ-पैर बंधे हुए थे। बाद में पता चला कि ये कालू प्रसाद का गांव है। कालू ने यहां पर भी पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी, चालान काटकर दिल्ली पुलिस करेगी स्वागत