Fake Medicines in Delhi: दिल्ली की भागीरथ मार्केट में बेची जा रही नकली दवाइयां, क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को धरा

Fake Medicines in Delhi: इस मामले में अभी तक सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया है। इन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।;

Update: 2024-04-06 07:10 GMT
Fake Medicines in Delhi
नकली दवाइयों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
  • whatsapp icon

Fake Medicines in Delhi: राजधानी दिल्ली के थोक बाजार भागीरथ पैलेस से कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली नकली दवाइयों की सप्लाई होती है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इसका पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकली दवाओं की सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी से ही कई नामी देशी और विदेशी दवा कंपनियों की नकली दवाइयों को बरामद किया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि इन नकली दवाइयों को तैयार करने के लिए कई फैक्ट्रियां खोली गई हैं। 

पुलिस ने छापा मारकर नकली दवाएं बरामद की  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भागीरथ पैलेस से कैंसर समेत कई बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली नकली दवाइयों की सप्लाई होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आला अधिकारियों ने मामले में गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट को भी जानकारी दी गई। एक जॉइंट टीम बनाकर भागीरथ पैलेस स्थित श्रीराम इंटरनेशनल ट्रेडर्स नाम की दुकान पर छापा मारा गया। वहां से कई नकली दवाइयां बरामद हुईं। इससे पहले भी दिल्ली में नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। 

दो आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में अभी तक सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया है। इन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभी तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है, उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला है कि ये नकली दवाइयां दिल्ली की तीन फैक्ट्रियों में तैयार हो रही थी। पुलिस को वहां से कई नकली दवाइयां और रॉ मटेरियल के मिलने की आशंका है। 

Similar News