Cylinder Blast Delhi: दिल्ली में सिलेंडर फटने से दो मासूम बच्चों की मौत, मनोहर पार्क में हुआ ब्लास्ट

LPG Cylinder Blast in Wazirpur Delhi
X
दिल्ली के वजीरपुर में सिलेंडर फटने से लगी आग।
Cylinder Blast Delhi: दिल्ली के वजीरपुर इलाके में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी थी।

Cylinder Blast Delhi: दिल्ली के वजीरपुर इलाके के मनोहर पार्क में रविवार रात सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। एलपीडी सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। इस दौरान दो बच्चों समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी सूचना

बता दें कि रविवार रात लगभग 8.20 बजे लोगों को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। लोगों ने देखा कि पास के ही घर से तेज लपटें उठ रही हैं। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस को मामले की सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इतनी देर में घर में मौजूद तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे।

दो बच्चों की दर्दनाक मौत

रेस्क्यू के बाद उन्हें पास के आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने 12 वर्षीय साक्षी और 9 वर्षीय आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक काशीकांत पाठक का इलसाज चल रहा है, जो खतरे से बाहर है। इस मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिलेंडर में गैस लीकेज के कारण घर में आग लगी। लीकेज के दौरान किसी ने गैस जलाने की कोशिश की होगी, जिससे आग लग गई और ब्लास्ट हो गया।

गैस एजेंसियों को दी गई सलाह

सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गैस एजेंसियों को सिलेंडर चेक कराने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है। वहीं लोगों को भी गैस लीकेज से बचाव करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि ऐसी अनहोनियों को टाला जा सके।

लक्ष्मी नगर के इलाके में भी लगी आग

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटी अस्पतला में भी आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को राहत: ऑटो में सफर के दौरान महिलाओं को लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story