Logo
Delhi Crime News: दिल्ली के हौज खास इलाके के डीयर पार्क में एक लड़के और एक लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जों में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Delhi Crime News: दिल्ली के हौज खास इलाके के डीयर पार्क में एक लड़के और एक लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। इसकी जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले का जांच कर रही है। 

हौज खास के पार्क में पेड़ से लटकी मिलीं दो लाशें

बता दें कि साउथ दिल्ली के हौज खास इलाके में स्थित डीयर पार्क के गार्ड ने दिल्ली पुलिस को फोन कर दो शवों के पेड़ पर लटके होने की सूचना दी। गार्ड ने बताया कि एक ही पेड़ से दो लाशें लटकी हुई हैं। इसमें एक शव लड़के का और दूसरा लड़की का है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारा। क्राइम टीम ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है। दोनों की उम्र लगभग 17 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। 

प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का हो सकता है मामला

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस पार्क के गार्ड और आसपास के लोगों से मामले की पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि इन लोगों ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या करके उन्हें पेड़ से लटकाया गया है। वहीं आसपास के लोगों का मानना है कि ये प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का मामला भी हो सकता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदल जाएंगे नियम: 1 अप्रैल से पुराने वाहनों पर लगेगी रोक, वाहन मालिकों को मिलेगा फायदा!

5379487