भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे का बड़ा प्लान: हर घंटे में दो ट्रेन दिल्ली से होंगी रवाना, आराम से जा सकेंगे महाकुंभ

Two trains per hour form New Delhi Railway Station to Prayagraj
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए हर घंटे चलेंगी दो ट्रेन।
Trains for Mahakumbh: महाकुंभ के अंतिम चरण में रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए हर घंटे में दो ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई है। 

Trains for Mahakumbh: 26 फरवरी को महाकुंभ समाप्त होने वाला है। ऐसे में महाकुंभ के आखिरी चरण में कुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि भगदड़ जैसी पिछली घटनाओं से सीख लेते हुए उत्तर रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि हर घंटे में दो ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना की जाएंगी। इसमें स्पेशल ट्रेन और रूटिंग ट्रेन दोनों शामिल हैं।

पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे का फैसला

रेलवे ने पिछली घटनाओं से सीख लेते हुए प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का फैसला किया है। इससे किसी भी यात्री को फुटओवर ब्रिज क्रॉस नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया भी बढ़ाया गया है। जहां पर यात्रियों को अनरिजर्व्ड टिकट दिए जा रहे हैं। यात्री यहां से टिकट लेकर प्लेटफार्म नंबर 16 की तरफ जा रहे हैं। वहीं आरपीएफ की निगरानी में प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर मल्टिपल लेयर्स बनाए गए हैं, जिनमें यात्रियों को रोकते हुए आगे भेजा जा रहा है।

टिकट बिक्री के आधार पर होगा ट्रेनों का संचालन

हिमांशू उपाध्याय ने बताया कि टिकट बिक्री के आधार पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। एक घंटे में एक अनरिजर्व्ड ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए निकल रही है। जिस तरह से अनरिजर्व्ड टिकट बिक रही हैं, उसके अनुसार ही ट्रेन चलाई जा रही हैं।

प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर जाने के लिए ऐसे किए गए इंतजाम

वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक्स्ट्रा बेरिकेडिंग कर लोगों को सहूलियत से इधर-उधर भेजा जा रहा है। जो भी लोग प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ रहे हैं, उन्हें इस बैरिकेडिंग एरिया से गुजरना पड़ेगा। जिन लोगों के पास रिजर्व्ड टिकट होंगे, उनके लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 के दूसरे गेट खोले गए हैं। ताकि उन्हें अपनी सीट तक पहुंचने के लिए किसी तरह की परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें: दिल्ली परिवहन विभाग मजबूत होगा, मंत्री पंकज सिंह ने कर दिया पूरी योजना का खुलासा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story