Uddhav Thackeray with AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले शिवसेना (UBT) के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन देने का ऐलान किया है, जिससे कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। उद्धव गुट के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी ने शिवसेना का समर्थन किया था, इसलिए पार्टी ने दिल्ली में भी AAP का समर्थन करने का फैसला लिया है।
दिल्ली चुनाव में वोटों के बंटवारे की आशंका
शिवसेना के इस ऐलान से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच वोटो के बंटवारे की संभावना पैदा हो गई है। हालांकि, अनिल देसाई ने उम्मीद जताई कि दिल्ली में वोटों का बंटवारा नहीं होगा और सभी विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
NCP की पहली सूची जारी, 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित
दिल्ली विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र से अजीत पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपनी पहली सूची जारी की है, जिसमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 4 मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल हैं। NCP ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी और चांदनी चौक जैसी प्रमुख सीटों से अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: अजित पवार ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों में 4 मुस्लिम नाम शामिल
समाजवादी पार्टी का भी AAP को समर्थन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिवसेना से पहले समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली चुनाव में AAP के साथ मंच साझा करेंगे और पार्टी को पूरी तरह से सहयोग देंगे। इंडिया ब्लॉक की पार्टियां दिल्ली चुनाव में आमने सामने नजर आ रही हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि 5 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद 8 को क्या नतीजे आते हैं और किसके सिर पर ताज रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, 2 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस