UK Vlogger Video Viral: दिल्ली मेट्रो में अश्लील डांस , बदसलूकी या मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके चलते आप दिल्ली मेट्रो की अहमियत को एक बार फिर से समझने लगेंगे। यह वीडियो ब्रिटेन के ब्लॉगर ने अपलोड किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो में दिल्ली मेट्रो की दिल खोलकर तारीफ की है, वहीं दिल्ली के रिक्शा चालकों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। तो चलिये बताते हैं कि इस वीडियो के बारे में...
दिल्ली मेट्रो की तारीफ करते हुए क्या कहा?
इस वीडियो को एड ओवेन नाम के पर्यटक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब आप दिल्ली में मेट्रो ले सकते हैं तो टुक-टुक ड्राइवरों के झांसे में क्यों आएं?' बता दें कि विदेशी आटो रिक्शा को टुक-टुक कहते हैं। वीडियो पर एक टेक्स्ट भी लिखा है 'फर्स्ट इंप्रेशन ऑफ दिल्ली मेट्र'
इस वीडियो की शुरुआत एक एड के साथ होती है, जो ब्लू लाइन के एक मेट्रो स्टेशन पर खड़ा है और द्वारका जाने वाली मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहा है। इस दौरान वह दिल्ली मेट्रो की तारीफ करते हुए कहता है कि दिल्ली की मेट्रो सिस्टम के बारे में बहुत कम कहा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आप यह मानकर चलते हैं कि जब आप दिल्ली आएंगे तो आपको 'टुक-टुक' ड्राइवर लूटने की कोशिश करेंगे, चारों ओर बदबू होगी, कूड़ा-कचरा होगा।
Delhi Metro: चोरी के शक में बुजुर्ग महिला के निकाले पैसे, इसके बाद जो कुछ हुआ... वायरल हो गया
टुक-टुक चालक से बचें
एड ओवेन ने कहा कि कोई भी आपको यह नहीं बताता कि उनके पास बहुत साफ-सुथरी, कुशल, विश्वसनीय और अच्छी तरह से जुड़ी हुई मेट्रो सिस्टम है। टिकट की कीमत बीस रुपये है और इसमें एसी भी है। इसके बाद वह स्टेशन पर कई खाने-पीने की दुकानें और खुदरा दुकानें को दिखाता है और कहता है कि स्टेशनों पर केएफसी, एक कॉफी शॉप और, रुको, एक क्रॉक्स और एक एडिडास स्टोर भी है।
इसके बाद, वे इंडिया गेट पर नजर आता है और कहता है कि आप दिल्ली में घूमने और इंडिया गेट जैसी कुछ प्रमुख जगहों पर जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंत में, वह मंडी हाउस स्टेशन पर दिखाई देता हैं, जहां वे कहता हे कि अगली बार जब आप दिल्ली में हों, तो 'टुक-टुक' ड्राइवर से ठगे जाने के बजाय, मेट्रो लेने के बारे में सोचें।
ये भी पढ़ें: सांस्कृतिक नवजागरण का आह्वान: दिल्ली विधानसभा में पहली बार हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा, विपक्ष को मिलेगा नया मुद्दा!