Logo
Nitin Gadkari on Delhi Pollution: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली को आने वाले पांच सालों में प्रदूषण मुक्त करने का वादा किया है। इसके लिए वे कई परियोजनाओं को शुरू करेंगे।

Nitin Gadkari on Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसके कारण दिल्ली के लोगों की सांसों पर खतरा मंडराता रहता है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां दिल्ली सरकार पर हमलावर रहती हैं कि दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि वे दिल्ली की सत्ता में आते हैं, तो प्रदूषण को खत्म करने के लिए काम करेंगे। हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और है। दिल्ली के प्रदूषण में कमी तो नहीं आई लेकिन साल दर साल प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि वे आने वाले पांच सालों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कर देंगे। 

पांच सालों में प्रदूषण से छुटकारा दिलाएंगे गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली की जनता से वादा किया है कि वे आने वाले पांच सालों में दिल्ली को प्रदूषण से छुटकारा दिला देंगे। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन नेटवर्क को विकसित करने और आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लिए 1200 करोड़ रुपए के सीआरआईएफ फंड का भी ऐलान किया है। 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाए दिल्ली के घोटाले, आप-दा से घिरी दिल्ली को मुक्त कराने की ठानी, AAP ने दिया जवाब

स्वच्छ ईंधन वाले वाहनों पर जोर दे रही सरकार

नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार स्वच्छ ईंधन वाले वाहनों पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़ावा दिया है। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास शहर में ट्रैफिक कम करने के लिए द्वारका एक्सप्रेस पहले ही बनाया गया। शहरी विस्तार सड़क परियोजना के तहत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे या वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने के लिए तैयार है।

इसके पहले फेज का काम पूरा हो चुका है और दूसरे फेज का काम भी अंतिम चरण में है। काम पूरा होने के बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब से वाहन सीधे हवाई अड्डे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे। नई सड़कों की कनेक्टिविटी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए सीधा कनेक्ट करेगा। इससे दिल्ली में भीड़भाड़ में कमी आएगी। 

पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की तैयारी

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ये भी बताया कि महिपालपुर और रंगपुरी इलाके में लगने वाले जाम के लिए भी काम किया जा रहा है। इसके लिए पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना है, जिसमें लगभग 3500 करोड़ रुपए खर्च होगा। ये सुरंग दिल्ली के वसंत कुंज में शिव मूर्ति और नेल्सन मंडेला रास्ते को आपस में जोड़ेगी। 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की दिल्ली रैली: कहा- मैं चाहता तो खुद के लिए शीशमहल बनवा सकता था, लेकिन गरीबों के घर बनवाए

5379487