दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम और छात्रों के बीच प्रेरणास्त्रोत अवध प्रताप ओझा आज आम आदमी पार्टी (AAP) का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। ओझा सर के नाम से मशहूर अवध ओझा के राजनीतिक जीवन में यह कदम एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। ओझा शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना माना नाम हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
दिल्ली चुनाव 2025 लड़ सकते हैं ओझा
सूत्रों के मुताबिक, ओझा 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले भी उनकी लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन तब वे किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे।
लोकसभा चुनाव में भी रह चुके हैं चर्चा में
अवध ओझा इससे पहले लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं को लेकर चर्चा में थे। हालांकि, मुख्य राजनीतिक दलों से टिकट नहीं मिलने के कारण वे चुनावी मैदान में नहीं उतर सके थे। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले ओझा ने राजनीति में पसंद जाहिर की थी और अब AAP में शामिल होकर उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने का फैसला ले लिया है।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी आठ दिसंबर से शुरू होगी 'परिवर्तन यात्रा', पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह हो सकते हैं शामिल
कौन हैं अवध ओझा?
अवध प्रताप ओझा एक भारतीय शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर और सिविल सर्विसेज (IAS/IPS) परीक्षा की तैयारी कराने वाले लोकप्रिय कोच हैं। वे 'ओझा सर' के नाम से जाने जाते हैं और अपने अनोखे और प्रभावशाली पढ़ाने के तरीके के कारण छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनके लेक्चर न केवल शिक्षा के लिए प्रेरणादायक होते हैं, बल्कि छात्रों को उनकी जिंदगी और करियर में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा भी देते हैं।
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर फिर हुआ हमला: पदयात्रा के दौरान युवक ने फेंका स्प्रिट, AAP ने लगाया जिंदा जलाने का आरोप
आप के लिए हो सकती है कारगर
आम आदमी पार्टी के लिए अवध ओझा का पार्टी में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है। ओझा के लाखों फॉलोअर्स हैं और उनकी छवि काफी साफ है। इससे पार्टी को युवाओं का समर्थन मिलने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि अवध ओझा आम आदमी पार्टी में किस तरह से सक्रिय रहते हैं और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए कितना फायदा पहुंचा पाते हैं।