Logo
Visa Fraud Case: अमेरिका दूतावास ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि झूठे प्रमाण पत्रों के जरिए फर्जी वीजा बनाए जा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Visa Fraud Case: दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित अमेरिका दूतावास ने वीजा धोखाधड़ी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। केस दर्ज होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, तो ऐसे धोखाधड़ी के 21 मामले सामने आये। इन मामलों में एजेंटों ने लोगो के फर्जी दस्तावेज बनाए और उन्हें अमेरिका भेजने के लिए तैयार किया। ये वीजा बनाने मे कई झूठे प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल भी किया गया। अमेरिकी दूतवास द्वारा वीजा धोखाधड़ी में शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें कि ये गिरोह दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सक्रिय था। यह गिरोह अवैध स्तावेजों  के जरिए अमेरिका वीजा दिलाने का काम कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि इसमें 31 आरोपी शामिल हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया और छापेमारी शुरू कर दी। 

अमेरिकी दूतावास ने की थी शिकायत 

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब चाणक्यपुरी में स्थित अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली पुलिस से इस धोखाधड़ी की शिकायत की। एफआईआर के मुताबिक, मई 2024 से अगस्त 2024 के बीच ऐसे धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए, जिसमे एजेंट के साथ कुछ आवेदकों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे। इसी जांच के दौरान 21 नए मामलों का खुलासा हुआ, जहां एजेंटो ने लोगों के अवैध तरीकों से शैक्षिक प्रमाणपत्र व वीजा तैयार किये।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: छावला नहर में पत्थर से बंधा मिला महिला का शव, आरोपी अरेस्ट

13 लाख की मांग के बाद खुलासा 

मामले की जांच के बाद खुलासा हुआ है कि वीजा एजेंट ने एक आवेदक से 13 लाख रुपए की मांग की थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद आवेदक आरोपी ने दावे के साथ कहा था कि वीजा एजेंट ने उससे 13 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा कि अगर मैं उसे पैसे दे देता हूं, तो वो मुझे बिना किसी समस्या के अमेरिका का वीजा दिला देगा। जब अमेरिकी दूतवास ने वीजा की जांच की, तो वो फर्जी निकला। इसी दौरान इस मामले की जांच शुरू की गयी, जिससे पता चला कि यह नकली वीजा है। साथ ही इसकी खबर दिल्ली पुलिस को भी दी गयी। 
 
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद इस रैकेट से जुड़े 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अन्य लोगों की तलाश जारी है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जगह-जगह पर छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच अच्छे से की जा रही है और इस फर्जी मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला: मयूर विहार के तीन मंदिरों को तोड़ने का था फरमान, विरोध के बाद वापस लौटी टीम

jindal steel jindal logo
5379487