देश के बड़े शहरों में आज घर खरीदना आम आदमी के लिए मुश्किल होता जा रहा है। हर कोई चाहता है कि मेट्रो सिटी में उसका घर हो, लेकिन प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों की वजह से यह केवल सपना बनकर ही रह जाता है। हाल ही में एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि विदेश में घर खरीदना भारत से ज्यादा सस्ता है। 

दरअसल, मैनेजमेंट एडवाइजर गुरजोत अहलूवालिया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की है। जिमसें उन्होंने बताया कि गुड़गांव के डीएलएफ मैगनोलियास में 4 बीएचके या 5 बीएचके फ्लैट्स की कीमत न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के 6 बीएचके पेंटहाउस के बराबर है।

उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि आप कौन सा $3 मिलियन का अपार्टमेंट पसंद करेंगे? गुड़गांव या न्यूयॉर्क? 4बीएचके फ्लैट या 6बीएचके पेंटहाउस? गोल्फ कोर्स रोड या मैनहट्टन? साइबर सिटी या टाइम्स स्क्वायर? मैगनोलियास पार्क या 3.4 वर्ग किमी सेंट्रल पार्क? आईएमओ रियल एस्टेट भारत में एक स्कैम है! जिसके बाद से यूजर्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। 

एक यूजर ने लिखा कि अक्टूबर 2024 में मैं यूएसए गया था। जब मैंने वाशिंगटन डीसी के एक शहर में आंगन और सुंदर लॉन वाले एक स्मार्ट 3बीएचके बंगले की कीमत के बारे में जानकारी ली, तो उसकी कीमत चार से पांच करोड़ रुपये थे। यह बंगला मेट्रो के नजदीक था। भारत में रियल स्टेट illogical तरीके से कीमत का निर्धारण किया जाता है। 

दूसरे यूजर ने लिखा इस कीमत पर किसी को शहर से 50 किमी दूर कुछ एकड़ का फार्म हाउस बनाना चाहिए, क्योंकि अब हमारे पास अच्छी सड़कें और राजमार्ग हैं। व्यवसाय के लिए आपको शहर ले जाने के लिए 10 नौकर ड्राइवर रखें। एक राजा की तरह रहो, किसी हॉस्टल की तरह नहीं, जहां बिल्डर वार्डन है और आप गरीब गुलाम हैं।
तीसरे यूजर ने लिखा कि भारत में कभी भी म्यूटिस्टोरी अपार्टमेंट न खरीदें। अधिकांश इमारतें फर्जी हैं। बिल्डर धोखेबाज हो सकता है। जमीन का मालिक धोखेबाज हो सकता है। वित्तीय संस्थान धोखेबाज हो सकते हैं। कोई भी जवाबदेह नहीं - बिल्डर/भूमि मालिक और वित्तीय संस्थान बिना किसी गंभीर परिणाम के बच जायेंगे। हर देनदारी फ्लैट खरीदारों पर आएगी। प्लीज कोई भी बहुमंजिला अपार्टमेंट खरीदने से पहले सावधान रहें।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेघर लोगों के पास अब होगा अपना मकान, ऐसे करें अप्लाई, सरकार करेगी इतने रुपये की मदद