East Delhi Hit-and-Run Case: पूर्वी दिल्ली के टेलको टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार (47) की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुमार गाजियाबाद के ट्रैफिक सर्किल में तैनात थे।

घटनास्थल पर मिला नंबर प्लेट का टुकड़ा

पुलिस के अनुसार, प्रदीप कुमार अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आनंद विहार ISBT से NH 24 की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना पुलिस को रात 10:35 बजे मिली। हालांकि, कुमार को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह मौके पर ही दम तोड़ गए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, आतिशी को टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी, पढ़िये पूरी सूची

पुलिस ने दर्ज किया हिट एंड रन मामला, वाहन की तलाश जारी

पुलिस को दुर्घटना स्थल पर एक पीले रंग की नंबर प्लेट का टूटा हुआ टुकड़ा मिला है (जिससे पता चलता है कि यह एक कमर्शियल वाहन है) और उस पर आंशिक नंबर भी है। पुलिस का मानना है कि यह टूटा हुआ टुकड़ा दुर्घटनाग्रस्त वाहन का ही है। पुलिस ने हिट-एंड-रन का मामला दर्ज कर लिया है और वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के घर के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन, बोलीं- 'आप ने किए झूठे वादे', पुलिस ने किया डिटेन