Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 73 साल के जगदीप धनखड़ को डॉ. राजीव नारंग के अंडर में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा धनखड़ का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।
सीने में दर्द और बेचैनी के कारण भर्ती हुए धनखड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें रात लगभग दो बजे दिल्ली AIIMS के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। उन्हें देर रात सीने में दर्द और बेचैनी की समस्या की शिकायत हो रही थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
हाल ही में तबियत खराब होने के बाद कराया गया रुटीन चेकअप
ऐसा पहली बार नहीं है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इससे पहले थोड़ी तबियत खराब होने के कारण उनके चेकअप आदि किए गए थे। इस बार भी एम्स डॉक्टर एहतियातन सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं।
जल्द मेडिकल बुलेटिन किया जाएगा जारी
दिल्ली एम्स प्रशासन की तरफ से कहा गया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत से जुड़ा मेडिकल बुलेटिन जल्द जारी किया जाएगा। अगर सब सही रहता है, तो उन्हें जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। बता दें कि उपराष्ट्रपति की तबियत बिगड़ने की खबर के बाद देशभर में चिंता की लहर है। उनके प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , पीएम मोदी और कई वरिष्ठ राजनेताओं समेत देश भर से उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Politics: ओम बिरला अपने विधायकों को सिखाएंगे विधायी गुण, लोकसभा अध्यक्ष करेंगे दो दिवसीय कार्यक्रम