Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक नाइट क्लब की इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पिस्तौल से अपना बर्थडे केक काटती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एक क्लब की बताई जा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि पंजाबी बाग के एक क्लब में पिस्टल से केक काटे जाने के वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि केक काटने में इस्तेमाल पिस्टल नुमा चीज लाइटर है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वीडियो की सत्यता के बारे में कुछ अधिक जानकारी अगर किसी के पास है तो पुलिस को मुहैया करवाएं।
डीसीपी विचित्र वीर का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पंजाबी बाग क्लब रोड के एक क्लब में पिस्टल से केक काटा जा रहा है। मामला संज्ञान में आने पर वीडियो का स्लो मोशन में विश्लेषण किया गया, लेकिन वीडियो की गुणवत्ता काफी अधिक खराब होने के कारण यह पता नहीं चल सका कि दिखाई जा रही वस्तु का ट्रिगर दबाने पर वास्तव में क्या हो रहा है।
क्लब को पूछताछ के लिए बुलाया
मामले में पूछताछ के लिए क्लब के मालिक को तुरंत पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि एक खिलौनानुमा लाइटर-पिस्तौल वे अपने ग्राहकों को जन्मदिन मनाने के लिए मोमबत्तियां जलाने के लिए देते हैं, लेकिन निष्कर्ष निकालने से पहले मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस की आम लोगों से भी अपील है कि किसी के पास वीडियो के बारे में अधिक जानकारी हो तो पुलिस को बताये। हम उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।