Viral Video: ई-रिक्शा से स्टंटबाजी करके रील बना रहे थे युवक, नोएडा पुलिस ने काटा भारी चालान, देखें वीडियो

Viral Video: नोएडा के सेक्टर-45 का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक ई-रिक्शा से स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। 24 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक बिना अपनी जान की चिंता किए सड़क पर ई रिक्शा से स्टंट कर रहे हैं। साथ ही उनका एक अन्य साथी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए ई-चालान के जरिए 30 हजार 500 रुपए का चालान किया।
लापरवाही से कर रहे थे स्टंट
बता दें कि वायरल वीडियो नोएडा के सदरपुर का है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन-चार ई-रिक्शा वाले स्टंट करते हुए आ रहे हैं। ये सभी युवक काफी तेजी से रिक्शा चलाते हुए दाएं और बाएं घुमाकर स्टंट कर रहे हैं। कभी-कभी वह ई रिक्शा का एक पहिया भी उठा रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य युवक अपने पैर को रिक्शे से बाहर निकालकर हवाबाजी कर रहा है।
नोएडा में ई रिक्शा चालकों का स्टंट, बिना सवारी के ये हाल है, तो सवारी बैठने के बाद क्या करते होंगे। सड़कों पर इनकी संख्या बढ़ रही है,कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति।
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) April 22, 2025
वायरल वीडियो सदरपुर का बताया जा है। pic.twitter.com/II7YoPmlVX
साथ ही रिक्शे के अंदर लेटे हुए युवक भी दिखाई दे रहे हैं। अपनी इस हरकत की वजह से ई-रिक्शा चलाने वाले युवक खुद के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे थे। युवकों की स्टंटबाजी को देखकर आसपास के लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान किसी शख्स ने ई रिक्शा से स्टंट करते हुए युवकों की वीडियो बना ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
स्टंटबाजी से हो सकता था बड़ा हादसा
बता दें कि युवक जिस सड़क पर ई-रिक्शा से स्टंटबाजी कर रहे हैं, वह वन वे रोड है। उनके आसपास लोग भी आते जाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यहां पर बड़ा हादसा भी हो सकता था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने में ही भयानक लग रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता था। फिलहाल पुलिस ई-रिक्शा चालकों की तलाश कर रही है, जिससे उनके ई-रिक्शे को जब्त किया जा सके।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा-अलीगढ़ के किसानों चमकेगी किस्मत: 41 गांवों की जमीन खरीदेगा YEIDA, सीधे खाते में ट्रांसफर होगा मुआवजा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS