Arun Jaitley Stadium: विराट कोहली को एक झलक देखने को बेताब फैंस, अरुण जेटली स्टेडियम में मची भगदड़

Arun Jaitley Stadium: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर उनके फैंस का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। आज इसी बेताबी का आलम दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भी देखने को मिला। बता दें कि आज दिल्ली और रेलवेज के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से विराट कोहली भी खेल रहे हैं। इससे पहले ही हजारों की संख्या में फैंस कोहली की एक झलक देखने के लिए स्टेडियम के बाहर इकट्ठे हो गए। इसी दौरान एंट्री के दौरान लोगों में धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग घायल भी हो गए।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के जहर वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- आप'दा की लुटिया यमुना में ही डूबेगी
गेट नंबर 16 और 17 के बाहर भगदड़
गेट नंबर 16 और 17 के बाहर स्टेडियम में घुसने के दौरान भारी मारामारी और तोड़फोड़ की गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जिनमें एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। गेट के पास डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस ने उनका इलाज किया। दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि प्रवेश के समय भीड़ इसलिए थी क्योंकि पहले डीडीसीए द्वारा केवल एक गेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि इस घटना के बाद कई अन्य गेट भी खोल दिए गए।
रणजी ट्रॉफी के लिए फ्री एंट्री
बता दें कि ये रणजी मैच दर्शकों के लिए फ्री में आयोजित किया गया। इस मैच को देखने के लिए फैंस को किसी तरह की टिकट लेने की जरूरत नहीं थी। ऐसे में विराट के फैंस के लिए ये दोनों हाथों में लड्डू होने वाली बात रही। इस मौके को वो छोड़ना नहीं चाहते थे जिसके लिए भारी भीड़ स्टेडियम में पहुंचना चाहती थी। इसी दौरान भगदड़ मची और लोगों में मारपीट भी हुई, जिसके कारण ये घटना घटित हुई। पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत की। हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के जहर वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- आप'दा की लुटिया यमुना में ही डूबेगी
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS