Delhi News: 'दिल्ली में EWS Certificate बनवाने पर रोक नहीं', वीरेंद्र सचदेवा बोले- AAP जांच से बौखला गई

Saurabh Bhardwaj and Virendra Sachdeva on EWS Certificate
X
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पर सौरभ भारद्वाज और वीरेंद्र सचदेवा के बीच विवाद।
BJP on EWS Certificate Ban: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को लेकर राजनीति चरम पर है। आप ने कहा कि भाजपा ने सर्टिफिकेट बनाने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर बीजेपी ने बयान जारी किया है।

BJP on EWS Certificate Ban: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बैन करने की खबरें जोरों पर हैं। इसको लेकर बीते दिन से राजनीति तेज है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी सरकार है और वे लोगों को परेशान कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर EWS सर्टिफिकेट से जुड़े घोटाले को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में साल 2015 से साल 2024 तक आम आदमी पार्टी के नेताओं ने फर्जी EWS सर्टिफिकेट और जातीय प्रमाण पत्र बनवाए। स्कूल के एडमिशन, अस्पतालों की सुविधाओं और अन्य सरकारी लाभों के लिए इन सर्टिफिकेट्स का इस्तेमाल किया गया।

'EWS सर्टिफिकेट बनाने पर नहीं लगी रोक'- वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने EWS सर्टिफिकेट बनाने पर कोई रोक नहीं लगाई है। उन्होंने इन सर्टिफिकेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए पारदर्शी गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट घोटाले और इसके गलत इस्तेमाल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बंद नहीं होंगे ऑटोरिक्शा: नई EV पॉलिसी को लेकर कैबिनेट का फैसला, बिजली सब्सिडी पर भी दिया अपडेट

सौरभ भारद्वाज पर बोला हमला
उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पर हमला बोलते हुए कहा कि 'सौरभ भारद्वाज ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को लेकर विवाद इसलिए खड़ा कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि अगर इस मामले की जांच हुई, तो सौरभ भारद्वाज, अरविंद केजरीवाल और उनके कई नेता इस घोटाले में फंस सकते हैं। चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज ने खुद को बेरोजगार नेता घोषित किया था। अब वे रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान देकर अपने राजनीतिक प्रासंगिकता बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'

दिसंबर में भी उठाया था मुद्दा
सचदेवा ने बताया कि 'बीजेपी ने 18 दिसंबर 2024 को भी आप सरकार के शासनकाल में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए लाभ लेने के घोटाले की बात कही थी। हालांकि तत्कालीन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि पूरी आम आदमी पार्टी इस घोटाले में शामिल है। अब जब सीएम रेखा गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लिया, तो ये लोग बौखला गए हैं।'

ये भी पढ़ें: Delhi School Fee Hike: सीएम रेखा गुप्ता की प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी, बोलीं- फीस बढ़ाई तो खैर नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story