'आप का कांग्रेस से भी बद्तर हाल होगा'... फ्री सिलेंडर के मु्द्दे पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा, सौरभ भारद्वाज ने किया पलटवार

Delhi Free Gas Cylinder: दिल्ली में मुफ्त गैस सिलेंडर का मुद्दा गरमाता जा रहा है। इस मुद्दे पर आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का हाल कांग्रे से भी खराब होगा। ;

Update: 2025-03-13 10:50 GMT
Saurabh Bhardwaj and Virendra Sachdeva
सौरभ भारद्वाज और वीरेंद्र सचदेवा।
  • whatsapp icon

Delhi Free Gas Cylinder: दिल्ली में मुफ्त गैस सिलेंडर का मुद्दा गरमाता जा रहा है। दरअसल दिल्ली में चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने होली और दिवाली के मौके पर लोगों को फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। बीजेपी के इस वादे को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है और वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है।

आप के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ टकराव की राजनीति चाहती है। उसका हाल कांग्रेस से भी बदतर होगा। तो वहीं वीरेंद्र सचदेवा के बयान पर पलटवार करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वीरेंद्र सचदेवा मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार को जवाब देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कौन जिम्मेदार? : दिल्ली में सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक सवार की मौत, DMRC और PWD ने झाड़ा पल्ला

आप चाहती है टकराव की राजनीति 

आप द्वारा भाजपा पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी और 'आप' झूठ, अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं। उन्होंने हमेशा झूठे वादे किए हैं। पहले वे महिलाओं को 2500 रुपये देने के हमारे वादे पर विरोध करते थे। अब वे सिलेंडर के लिए परेशान हो रहे हैं।

मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भाजपा संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। उसे बस कुछ बजटीय नियमों का पालन करने की जरूरत है।  लोगों ने उन्हें नकार दिया है, और जल्द ही आप को कांग्रेस से भी बदतर हालात का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली सरकार को देना चाहिए जवाब

तो वहीं वीरेंद्र सचदेवा के बयान पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो वीरेंद्र सचदेवा मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं हैं। इसका जवाब दिल्ली सरकार को देना चाहिए। उनके सामने ऐसी कौन सी प्रशासनिक समस्या आ गई थी कि वे दिल्ली के हिंदुओं से होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा पूरा नहीं कर पाए? उन्होंने दिल्ली के हिंदुओं के साथ विश्वासघात किया है।

ये भी पढ़ें: मोदी जी फ्री सिलेंडर कब मिलेगा?..., दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर आप का प्रदर्शन, कुलदीप कुमार बोले- भाजपा जुमला पार्टी है

Similar News