Virendra Sachdeva: वीरेंद्र सचदेवा ने दिखाए सबूत, बोले- जब देश कोविड से लड़ रहा था तब केजरीवाल दिल्ली को लूट रहे थे

Virendra Sachdeva: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गोपाल मोहन की माता की प्रॉपर्टी के कागज दिखाते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने आधार कार्ड पर गोपाल मोहन और उनकी माता के पते पर भी सवाल उठाया।;

Update: 2025-01-24 11:47 GMT
Virendra Sachdeva targeted Arvind Kejriwal
वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना।
  • whatsapp icon

Virendra Sachdeva: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। ऐसे में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एक बार फिर केजरीवाल पर हमलावर होते नजर आए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि जब पूरा देश कोविड से जूझ रहा था, तब अरविंद केजरीवाल बंद कमरे में बैठकर कमाई का जरिया सोच रहे थे। 

केजरीवाल ने जितना दिल्ली को लूटा है, इतना तो मुगलों ने भी नहीं लूटा - सचदेवा 

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि '2020-21 में जब देश में कोविड था, तब अरविंद केजरीवाल उस आपदा के समय को अवसर बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। वो बंद कमरे में बैठ कर सोच रहे थे कि कैसे कमाई का जरिया बनाया जाए और दिल्ली को लूटा जाए, इसके लिए उन्होंने कई रास्ते निकाले। केजरीवाल ने जितना दिल्ली को लूटा है, इतना तो मुगलों ने भी नहीं लूटा। खुद तो कमाया ही, अपने साथियों पर भी लुटाया। सारा मेरे अकाउंट में न पकड़ा जाए, इसलिए उसे दूसकी जगह ठिकाने लगाया।

आज इसके दस्तावेज लाया हूं। उन्होंने आरके पुरम के एड्रेस पर एक प्रॉपर्टी खरीदी गई, उसका पता बताते हुए कहा कि इस प्रॉपर्टी को वीणा कुमारी ने खरीदा है, जो आर.एस थरेजा की पत्नी हैं, जो गोपाल मोहन के माता-पिता हैं। विटनेस पर गोपाल मोहन और मनीष भाटिया के दस्तखत हैं। गोपाल मोहन का आधार कार्ड आम आदमी पार्टी के कार्यालय के पते पर बना है और आधार कार्ड पर उनकी माता जी का पता भी वही है। 

'जब देश कोविड से लड़ रहा था, ये दिल्ली को लूट रहे थे'

उन्होंने कहा कि 'ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने की तारीख 16 जुलाई 2021 को खरीदी गई है। 2020-21 जब पूरा देश कोविड से लड़ रहा था, केजरीवाल बंद कमरे में बैठकर दिल्ली को लूटने में लगे हुए थे। अपनी इनकम 40 गुना बढ़ाई और बाकी अपने दोस्तों से साथ बांट लिया। मेरे हाथ में दस्तावेज हैं और अब इसका जवाब केजरीवाल जी को देना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में योगी के बयानों पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- हम सिखाएंगे सरकारी स्कूल सुधारना

Similar News