Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर दिल्ली-एनसीआर के इन मंदिरों में जाकर करें जल अर्पित, बनाएं दिन को खास

Mahashivratri 2024
X
महाशिवरात्रि 2024
Mahashivratri 2024: पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित श्री गौरी शंकर में आज सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

Mahashivratri 2024: आज यानी 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। इस दिन लोग अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान शिव के दर्शन करते हैं और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा करते हैं। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए किसी खास मंदिर में जाना चाहते हैं, तो आप इन मंदिरों में जा सकते हैं।

महिपालपुर के शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़

Mahipalpur shiv mandir
महिपालपुर शिव मंदिर

राजधानी दिल्ली में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक और सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के नाम से मशहूर महिपालपुर के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान भोलेनाथ के भक्त सुबह से लाइन में लगे हुए है। वहीं हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर शिवमय हो गया। इस मंदिर की शिव मूर्ति दिल्ली-एनसीआर की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है। यहां शिवभक्त कावड़ में गंगा जल लेकर आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं

श्री गौरीशंकर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Shri Gaurishankar Temple
श्री गौरी शंकर मंदिर

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर में आज सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। साथ ही, पूरा मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारों से गूंज रहा है और यहां पर आए भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। बता दें कि यह मंदिर सुबह 4 बजे से लेकर रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।

अष्टभुजी शिवलिंग मंदिर में गूंजे शिव के जयकारे

Ashtabhuji Shivalinga Temple
अष्टभुजी शिवलिंग मंदिर

महाशिवरात्रि के पावन मौके पर आप दिल्ली-एनसीआर के अष्टभुजी शिवलिंग मंदिर में जा सकते हैं। इस मंदिर का कनेक्शन भगवान राम और रावण से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में है। ऐसा माना जाता है कि बिसरख गांव में ही रावण का जन्म हुआ था और वह यहां पर भगवान शिव की पूजा के लिए जाता था। यह मंदिर सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुलता है। महाशिवरात्रि के पर्व पर आज सुबह से ही इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story