Delhi AIIMS में बाहर से आने वाले मरीजों के लिए बनेगा वेटिंग हॉल, छह महीने के अंदर बनाने की तैयारी

Delhi AIIMS Waiting Hall: दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एम्स अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से नया वेटिंग हॉल बनाया जाएगा। एम्स ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी एचएससीसी को सौंपी है। एचएससीसी ने इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छह महीनों में मरीजों के लिए वेटिंग हॉल बनाने की तैयारी
आंवटन करने के छह महीने में यह वेटिंग हॉल बनाने की तैयारी है। इसलिए उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह वेटिंग हॉल बनकर तैयार हो जाएगा। इससे ओपीडी में दूर-दराज से इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। एम्स की ओपीडी में रोजाना 13 से 15 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसमें रोजाना हजारों मरीज दूसरे राज्यों से इलाज के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ें:-Delhi AIIMS में अब बदल जाएगा इलाज का तरीका, जल्द ही नई रेफरल नीति होगी लागू
देर रात से ही लगने लगती है लाइन
एम्स की ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज के परिजन रात में एम्स अस्पताल पहुंचने लगते हैं और रात के 2 से 3 बजे के बीच नए ओपीडी ब्लॉक के बाहर मरीजों की लाइन लग जाती है। फिर सुबह 8 बजे ओपीडी पंजीकरण शूरु होने पर सैकड़ों मरीज स्लॉट पूरा होने के कारण ओपीडी पंजीकरण कराने से महरूम रह जाते हैं।
ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराना होगा आसान
ऐसे में दूर-दराज से पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी होती है। इसको ध्यान में रखते हुए मस्जिद मोठ के पास और नए ओपीडी के नजदीक स्थित भूमिगत पार्किंग में वेटिंग हॉल बनाने की तैयारी की गई है। इस वेटिंग हॉल के तैयार होने पर मरीज इस वेटिंग हॉल में बैठकर ओपीडी में दिखाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। इससे मरीजों को पंजीकरण कराने में आसानी होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS