Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में लोगों को पानी किल्लत का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड में लगातार लोगों को जागरूक कर बयान जारी कर रहा है। इन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते जल आपूर्ति प्रभावित रही है। ऐसे में एक बार फिर उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में 23 जनवरी को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी खुद दिल्ली जल बोर्ड ने दी है।

वाटर लाइन के इंटरकनेक्शन के चलते होगी परेशानी

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अनुसार, घंटा घर, शक्ति नगर के पास डीएमआरसी लिमिटेड की तरफ से वाटर लाइन के इंटरकनेक्शन के चलते मंगलवार यानी 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वह पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी भर कर रख लें।

इस इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत

जल बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान कमला नगर, रूप नगर, जवाहर नगर, न्यू चंद्रावल विलेज, शक्ति नगर, सिंधोरा कलां (आंशिक रूप से), संजय नगर (आंशिक रूप से) और मलका गंज आदि इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी पोस्ट किया है।

राष्ट्रपति भवन में भी हुई थी जल आपूर्ति प्रभावित

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की सबसे अहम इमारत राष्ट्रपति भवन सहित नई दिल्ली की अनेक वीवीआईपी जगह, अस्पतालों आदि में पेयजल आपूर्ति बाधित रही थी। इस बारे में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने कहा था कि आवश्यक मरम्मत के चलते 19 और 20 जनवरी, 2024 को कई सुरक्षित क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित होगी।

इनमें देश व दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण भवन कहे जाने वाला राष्ट्रपति भवन और देश की संसद केंद्रीय सचिवालय भी शामिल है, जबकि इनके अलावा इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, आर.एम.एल. अस्पताल, जनपथ, सुंदर नगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आराम बाग, डीआईजेड सेक्टर, और आसपास के क्षेत्र, रकाब गंज, नॉर्थ एवेन्यू, और अन्य एनडीएमसी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।