Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में सोमवार को नहीं आएगा पानी, Jal Board ने वजह बताकर जारी की एडवाइजरी

water supply disrupted april 21
X
21 अप्रैल को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी।
Water Supply Disruption: दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में सोमवार को पानी की सप्लाई नहीं आएगी। अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर कर लेना चाहिए ताकि मंगलवार तक का काम चल सके। पढ़िये रिपोर्ट...

Water Supply Disrupted in West Delhi: दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल किल्लत की समस्या गहरा जाती है। ऐसे में भीषण गर्मी से पहले ही जलाशयों की सफाई, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत और पेयजल पाइपलाइन की रिपेयर इत्यादि के कार्यों को पूरा कर लिया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिमी दिल्ली और द्वारका के बीच पेयजल पाइपलाइन के बीच इंटरकनेक्शन का कार्य होना है, जिसके चलते कई इलाकों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों से जल के संयमित उपयोग करने और पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करने की अपील की है ताकि पानी को लेकर परेशानी न उठानी पड़े।

इस वजह से पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि पश्चिमी दिल्ली के रणहोला मोड़ से द्वारका की मुख्य पाइपलाइन को इंटरकनेक्ट किया जाना है। यहां 1200 एमएम की पाइपलाइन है, जिसके द्वारका की मुख्य पाइपलाइन से इंटरकनेक्ट करने के बाद पेयजल सप्लाई की क्षमता बढ़ेगी। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य सोमवार यानी 21 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक यानी कुल 5 घंटे के बीच चलेगा। इसके बाद ट्रायल लेकर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन के इंटरकनेक्शन कार्य के चलते कई इलाकों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। इनमें उद्यम नगर, ज्वालापुरी आर ब्लॉक, पश्चिम विहार, रणहोला बापरोला, चंदर विहार, ऋषाल गार्डन, जय विहार, चंचल पार्क, हस्तहाल ई ब्लॉक, विकास नगर, उत्तम नगर जीओसी, जय विहार, महारानी एन्क्लेव, राम चंदर एन्क्लेव और ओम विहार 1 से 5 तक पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम नगर निगम ने नहीं चुकाया 164 करोड़ का बिल, GMDA रोकेगी पेयजल सप्लाई

इसके अलावा प्रताप एन्क्लेव, शिव विहार जेजे कॉलोनी, मेहता एन्क्लेव, डिफेंस एन्क्लेव, दीप एन्क्लेव, गुप्ता एन्क्लेव, शक्ति विहार, शिशरम पार्क, इंद्रा पार्क, इंद्रा पार्क एक्सटेंशन के अलावा रामदत्त एन्क्लेव, मटियाला एक्सटेंशन, जैन पार्क, सुखी राम पार्क समेत आसपास के इलाकों में सोमवार को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

द्वारका के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सीटी 4 और सीटी 6 द्वारका में 1000 एमएम व्यास की फीडर लाइन का इंटरकनेक्शन भी होना है। यह कार्य 21 अप्रैल को सुबह दस बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा। इस कार्य के चलते यशोभूमि द्वारका, धूलसिरस, भारथल और बानौली के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहने वाली है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अगर पेयजल किल्लत से परेशानी होती है तो दिल्ली जल बोर्ड से भी टैंकर मंगवा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story