Delhi Jal Board: दिल्ली में पानी की सप्लाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर यानी गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। जिससे सुबह के समय में लोगों को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जल बोर्ड ने बताया कि मेंटेनेंस वर्क के चलते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित

दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इन प्रभावित इलाकों में तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर और देवली विधानसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, नॉर्दर्न कैंप बस्ती, एमबी रोड एयरफोर्स स्टेशन, संगम विहार, तिगड़ी गांव, तिगड़ी डीडीए फ्लैट्स, खानपुर गांव और खानपुर एक्सटेंशन शामिल हैं। इसके साथ ही जेजे कॉलोनी खानपुर, दुग्गल कॉलोनी, जवाहर पार्क, राजू पार्क, शिव पार्क, बिहारी पार्क, कृष्णा पार्क और देवली गांव में भी गुरुवार को पानी के सप्लाई की समस्या रहेगी।

पानी की सप्लाई में रुकावट होने की क्या है वजह

दिल्ली में पानी की सप्लाई रुकावट होने की वजह बताते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के द्वारा वायुसेनाबाद गेट-3 और एमबी रोड पर मदनगरी टी-पॉइंट के पास इंटर कनेक्शन का काम किया जा रहा है। यहां पर पाइपलाइन बिछाई गई है। इस नई जल लाइन को संगम विहार मुख्य जल लाइन से इंटर कनेक्ट किया जाएगा। जिसकी वजह से 12 दिसंबर को दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के लोगों से सलाह दी है कि पानी का कम इस्तेमाल करें और बचा कर रखें। प्रभावित इलाकों को दिल्ली जल बोर्ड ने आश्वासन भी दिया है कि पानी की मांग होने पर टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। जिसके लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम पर कॉल की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का समय बदला, 4 घंटे देरी से हुई रवाना