Delhi New CM Oath Ceremony: दिल्ली में बीजेपी का अगला सीएम कौन होगा, यह फैसला अभी तक नहीं हो सका है। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जरूर शुरू हो चुकी है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही बीजेपी, धूम-धाम से दिल्ली में नई सरकार की गठन की तैयारी में है। उम्मीद है कि 19 या फिर 20 फरवरी को दिल्ली के नए सीएम शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में सवाल है कि यह शपथ ग्रहण समारोह कहां होने वाला है। इसमें 3 नामों को लेकर चर्चा हो रही है।
इन 3 जगह सीएम ले सकते हैं शपथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में दिल्ली के नए सीएम शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को लेकर भी चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं, कई आंदोलनों को जन्म देने वाला मैदान रामलीला मैदान का नाम भी इस शपथ ग्रहण समारोह से जोड़ा जा रहा है। भाजपा ने जिस आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली में सत्ता हासिल की है, उस आम आदमी पार्टी की शुरुआत रामलीला मैदान में हुए आंदोलन से ही हुई थी। ऐसे में यह बीजेपी के लिए बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
विधायक दल की बैठक में होने वाला है फैसला
कल और परसों यानी 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बैठक में ना सिर्फ दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा होगी, बल्कि कैबिनेट मंत्रियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। कौन सी मिनिस्ट्री किसे सौंपी जाएगी, यह भी अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने का इंतजार कर रही थी। अब पीएम मोदी विदेश से लौट चुके हैं, ऐसे में अगला सीएम कौन होगा, यह यकीनन पीएम मोदी ही फैसला करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi New CM: नए सीएम को लेकर जितेंद्र महाजन ने दिया बयान, वह खुद भी इस रेस में शामिल, कल विधायक दल की बैठक