Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर में एक 17 साल के युवक कुणाल की चाकू घोंपकर बेहरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे एक युवती का नाम सामने आ रहा है, जिसको लोग लेडी डॉन जिकरा के नाम से जानते हैं। मृतक कुणाल के परिजनों का आरोप है कि युवती ने अपने गैंग के साथ घेरकर उनके बेटे की हत्या की है। जानकारी के मुताबिक, लेडी डॉन जिकरा हमेशा अपने साथ तमंचा लेकर इलाके में घूमती है। उसके नाम से सभी लोग खौफ में रहते हैं।
कुणाल की मां ने कहा कि उनका बेटा घर से दूध और समोसे लेने के लिए बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं आ पाया। मृतक के परिजन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। इस बीच मन में सवाल आता है कि आखिर ये युवती है कौन, जिसे कुणाल की हत्या का आरोपी बताया जा रहा है।
कौन है लेडी डॉन जिकरा?
सीलमपुर इलाके में रहने वाली लेडी डॉन जिकरा आम लड़कियों से अलग तरीके से रहती है। वह हमेशा अपने पास तमंचा रखती है और साथ में बदमाशों का गैंग लेकर चलती है। बता दें कि लेडी डॉन जिकरा कुणाल के मोहल्ले में ही रहती है। परिजनों ने बताया कि उसने कुणाल को धमकी दी थी कि अगर कहीं दिखा तो उड़ा देगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जिकरा आए दिन हिंदुओं को खुलेआम धमकी देती रहती है। उन्होंने बताया कि वह जेल में भी रहकर आ चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में जिकरा ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट की थी, जिसके चलते आर्म्स एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वह जेल से बाहर आ गई। कुणाल के परिजनों ने कहा कि जिकरा मोहल्ले के लोगों को परेशान करती है। इसके अलावा अपने गैंग के साथ घरों पर हमला भी करती है।
'हिंदुओं को धमकाती है जिकरा'
बता दें कि कुणाल की हत्या में जिकरा के भाई साहिल का नाम भी सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि साहिल ने चाकू घोंपकर कुणाल की हत्या की है। उनकी मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पहले भी इस तरह की हत्याएं हो चुकी हैं। लेडी डॉन जिकरा अपने गैंग के साथ हिंदुओं को धमकी देती रहती है। इसके चलते न्यू सीलमपुर इलाके के लोगों में दहशत रहती है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीलमपुर में 17 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या, बवाल की आशंका, भारी सुरक्षा बल तैनात