Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। पिछले 12 सालों से दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी का सफाया होने वाला है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती दिख रही है, जबकि आप के लिए 30 सीट लाना भी मुश्किल साबित हो रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस का फिर से खाता नहीं खुला और एक भी सीट पर बढ़त भी नहीं मिली है। चलिए आपको दिल्ली चुनाव के सभी 10 हॉट सीटों के बारे में बताते हैं कि किस सीट से कौन आगे चल रहा है।
यहां देखें हॉट 10 सीटों का रुझान
नई दिल्ली: इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की करारी हार हुई है। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने यहां से 4089 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस ने इस सीट से संदीप दीक्षित को उतारा था, जिन्हें महज 4568 वोट मिले हैं।
कालकाजी: दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह बिधूड़ी को मात दे दी है। आतिशी को 3580 वोटों से जीत मिली है। कांग्रेस ने यहां से अलका लांबा को टिकट दिया था, जिन्हें मात्र 4392 वोट मिले।
जंगपुरा: आप प्रत्याशी मनीष सिसोदिया को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह को यहां से 600 से अधिक वोटों से जीत मिली है। कांग्रेस ने फरहद सूरी को टिकट दिया था और उन्हें केवल 7350 वोट मिले हैं।
बिजवासन: इस सीट से आप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को जीत मिली है। आप ने इस सीट से सुरेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया था, जिन्हें 11276 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि कांग्रेस ने देवेंद्र सेहरावत को चुनावी मैदान में उतारा था और उन्हें 9409 वोट मिले हैं।
शकूर बस्ती: आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता सत्येंद्र जैन इस सीट से हार गए हैं। बीजेपी ने इस सीट से करनैल सिंह को टिकट दिया था, जिन्हें 58869 वोट मिले हैं और उन्होंने 20998 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं कांग्रेस ने यहां से सतीश लूथरा को टिकट दिया था, जिन्हें 5784 वोट मिले हैं।
ओखला: यहां से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट मिले हैं और उन्हें 23639 वोटों से जीत दर्ज की है। बीजेपी ने यहां से मनीष चौधरी को टिकट दिया था और उन्हें 65304 वोट मिले हैं। एआईएमआईएम के शफी-उर रहमान तीसरे स्थान पर हैं, जिन्हें 39558 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस ने आरिबा खान को उतारा था और उन्हें 12739 वोट मिले हैं।
पटपड़गंज: बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी को इस सीट से 28072 वोटों से जीत मिली है। आप में शामिल हुए अवध ओझा को इस सीट से करारा झटका लगा है, उन्हें 45988 वोट मिले। कांग्रेस ने इस सीट से अनिल कुमार को टिकट दिया था और उन्हें 16549 वोट मिले।
ग्रेटर कैलाश: बीजेपी प्रत्याशी शिखा रॉय ने यहां से 3188 वोटों से जीत दर्ज की है और उन्हें 49594 वोट मिले हैं। कांग्रेस ने इस सीट से गरवित सिंघवी को टिकट दिया था और उन्हें मात्र 6711 वोट मिले हैं।
करावल नगर: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने 23355 वोटों से जीत दर्ज की है और उन्हें कुल 107367 वोट मिले हैं। आप ने यहां से मनोज त्यागी को टिकट दिया था और उन्हें 84012 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस ने पीके मिश्र को चुनावी मैदान में उतारा था और उन्हें महज 3921 वोट मिले हैं।
बादली सीट: इस सीट से भाजपा नेता अहीर दीपक चौधरी ने 15163 वोटों के साथ जीत दर्ज की है और उन्हें कुल 61192 वोट मिले। वहीं उन्होंने आईम आदमी पार्टी के अजेश यादव को करारी हार दी है। अजेश को 46029 वोट मिले और काैंग्रेस नेता देवेंद्र यादव को 41071 वोटों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें:- Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली के शुरुआती रुझानों से AAP मायूस, बीजेपी में जश्न की तैयारी, जानें सभी 70 सीटों का हाल