Logo
YEIDA Land Project: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ग्रेटर नोएडा से लेकर अलीगढ़ के 41 गांवों की जमीन खरीदने की योजना बनाई है। इसके तहत किसानों को जमीन के बदले मुआवजा दिया जाएगा

YEIDA Land Bank Project: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) बड़े स्तर पर लैंड बैंक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत यीडा गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा और अलीगढ़ के 41 गांवों की जमीन की जमीन खरीदेगा। इससे 41 गांवों के किसानों का सीधा फायदा मिलेगा। बता दें कि यीडा किसानों से सीधे जमीन की खरीद करेगी यानी कि इसमें कोई अन्य शामिल नहीं होगा। यीडा जिस कीमत पर किसानों से जमीन खरीदेगा, उसका पैसा सीधा किसानों के अकाउंट में जाएगा। बता दें कि यीडा लैंड प्रोजेक्ट बना रहा है, जिसके लिए 41 गांवों को जमीनें खरीदी जाएंगी। 

13,300 एकड़ जमीनों की होगी खरीद
बता दें कि यीडा ने 41 गांवों की 13,300 एकड़ जमीन खरीदने की योजना बनाई है। इनमें ग्रेटर नोएडा के 36 गांव और अलीगढ़ के 5 गांव शामिल हैं। आने वाले समय में देश-विदेश की बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में इन्वेस्ट करेंगी। इसकी सबसे बड़ी वजह जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 28 मार्च को हुई 84वीं बोर्ड बैठक में 9,200 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। इसमें 5,000 करोडड रुपए जमीन खरीदने के लिए रिजर्व किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में एक लॉजिस्टिक हब बनाने का प्रस्ताव है। ऐसे में यीडा बैंक बनाने की तैयारी कर रहा है। 

जल्द शुरू होगी जमीन खरीदने की प्रक्रिया
यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इन 41 गांवों के किसानों की जमीन खरीदने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की जमीनें ली जाएंगी, उन्हें 3 महीने के अंदर आबादी भूखंडों का आवंटन कर दिया जाएगा। साथ ही वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं एक साल के अंदर ही विकसित कर दिया जाएगा। यीडा के मुताबिक, जिस दिन किसान अपनी जमीन का बैनामा कराएगा, उसी दिन उन्हें आबादी भूखंड का अलॉटमेंट लेटर मिल जाएगा। बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण कुल 6 जिलों में फैला हुआ है। इनमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा और हाथरस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे फरीदाबाद से नोएडा: जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी, गुरुग्राम-पलवल के लोगों को फायदा

5379487