Delhi Crime News: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 25 साल के युवक को गोली मार दी। घायल हालत में युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम और एफएसएल टीम जांच कर रही है।
25 वर्षीय मेहराज को मारी गोली
बता दें कि 10 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे थाना दयालपुर में गोलीबारी की सूचना मिली। पीड़ित के पिता ने अतीक अहमद ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी कि उनके 25 वर्षीय बेटे मेहराज को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मुस्तफाबाद की गली नंबर 15 में पहुंची। उन्होंने घायल मेहराज को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया।
On April 10, at about 10.00 pm, a firing incident was reported at PS Dayalpur. Upon receiving the information, a police team immediately reached the location at Gali No. 15, Mustafabad, where the caller, Ateeq Ahmed, stated that his son, Mehraj (25 yrs ), had been shot by some… https://t.co/yM1qtY5aeM
— ANI (@ANI) April 10, 2025
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शाहदरा में युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार में पकड़ा
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने थाना दयालपुर में बीएनएस की धारा 109(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27/54/59 के तहत मामला दर्ज कराया। इसके बाद एसीपी गोकुलपुरी और एसएचओ दयालपुर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम और एफएसएल घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर रही है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल पर ईडी का छापा: ऑफिस में खंगाल रही कागजात, दिल्ली और गोवा में भी कार्रवाई