Delhi Crime News: दिल्ली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के किराड़ी में एक 38 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक युवक की आत्महत्या करने के पीछे की वजह का पता नहीं पाया है और पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।
खुद को सिर में मारी गोली
मृतक युवक की पहचान 38 वर्षीय प्रशांत कौशिक पुत्र प्रमोद कौशिक के रूप में हुई है। मृतक अपने परिवार के साथ किराड़ी के दुर्गा चौक के पास रहता था। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि युवक ने अवैध देशी पिस्तौल से अपने सिर के दाहिने हिस्से में गोली मार ली। बता दें कि आज यानी सोमवार सुबह करीब 10 बजे थाना प्रेम नगर में सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें: आम आदमी की जेब पर चलेगी कैंची: दिल्ली में बढ़ेंगे बिजली के दाम, आशीष सूद ने बताया कारण
परिवार के सदस्यों ने किसी पर नहीं जताया संदेह
डीसीपी रोहिणी ने बताया कि घटना के समय घर पर उसकी पत्नी और दो बच्चों सहित उसका परिवार मौजूद था। क्राइम टीम ने सीन ऑफ क्राइम से साक्ष्य जुटाए हैं। एफएसएल टीम ने भी एसओसी का दौरा किया है। अभी तक परिवार के सदस्यों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। इसके अलावा, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जांच जारी है।
पहले भी हुई ऐसी घटनाएं
बता दें कि राजधानी दिल्ली में आए दिन आत्महत्या की खबरें आती रहती है। बीते दिन यानी रविवार को दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके के डीयर पार्क में एक पेड़ पर दो शव लटके मिले थे। ये दोनों चचेरे भाई-बहन थे और शादी करना चाहते थे लेकिन एक ही गोत्र और परिवार होने के चलते उनकी शादी नहीं हो सकती थी। इसलिए दोनों 22 मार्च को घर से भाग निकले और 23 मार्च को फांसी लगाकर जान दे दी। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय दीपक 18 वर्षीय सिरजना के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो एक्सटेंशन को मिली मंजूरी, सोनीपत तक जाएगी येलो लाइन